बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Transfer Posting : बड़े पैमाने पर बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला, 10 जिलों के DTO बदले गए

बिहार में बड़े पैमाने पर सरकारी अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. वहीं कई जिलों के डीटीओ को भी हटा दिया गया है. 32 सीनियर डिप्टी कलेक्टर का भी तबादला किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला
बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 7, 2023, 7:44 PM IST

पटना: बिहार सरकार की ओर से बिहार प्रशासनिक सेवा के 70 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. 10 जिलों के डीटीओ बदले गए हैं. साथ ही एक सीनियर डिप्टी कलेक्टर का भी तबादला हुआ है. प्रियंका कुमारी को दरभंगा का एसडीएम बनाया गया है. वहीं 2015 बैच के इस प्रशांत कुमार को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, उन्हें समाज कल्याण सुरक्षा निदेशक के साथ बिहार विकास मिशन के मुख्य महाप्रबंधक का काम देखना होगा.

पढ़ें- बिहार में तबादलों पर सियासत, विपक्ष ने लगाया आरोप- 'राज्य में चल रहा है ट्रांसफर पोस्टिंग उद्योग'


बिहार विकास मिशन के महाप्रबंधक बने प्रशांत किशोर: प्रशांत किशोर को बिहार विकास मिशन का महाप्रबंधक बनाया गया है. साथ ही मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. प्रशांत किशोर इससे पहले समाज कल्याण विभाग के निदेशक पद पर तैनात थे. साथ ही उनके पास सामाजिक सुरक्षा के निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार भी था.

10 जिलों के डीटीओ बदले गए: जिन जिलों के डीटीओ हटाए गए हैं, उसमें बेगूसराय के राजेश कुमार सिंह, भोजपुरी के जयप्रकाश नारायण, मोतिहारी के प्रमोद कुमार, गोपालगंज के मनोज कुमार रजक, खगड़िया के मनीष कुमार, जहानाबाद के मनोज कुमार, सीतामढ़ी के रविंद्र नाथ गुप्ता, समस्तीपुर के चितरंजन प्रसाद, नवादा के अनुराग कौशल सिंह और दरभंगा के राजेश कुमार शामिल हैं.

देखिए पूरी लिस्ट

बड़े पैमाने पर ट्रांसफर: सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है. वहीं आईएएस अधिकारी को जो अतिरिक्त प्रभार मिला है उसकी भी अधिसूचना जारी की गई है. जमुई, पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, नवाना, गया, वैशाली, जहानाबाद, मधुबनी, पूर्णिया और अरवल समेत कई जिलों के अधिकारियों का तबादला किया गया है.

देखिए पूरी लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details