पटना:जिले में थाना क्षेत्र से कुछ दूरी पर अशोक राजपथ जैसे भीड़-भाड़ वाले जगह पर अपराधियों ने गोली चलाकर एक युवक की हत्या कर दी. अपराधियों ने इस बात को साबित कर दिया कि अपराधियो में कानून का भय खत्म हो गया है. अपराधी खुलेआम गोली मारकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं.
पटना: जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, लोगों ने शव रखकर किया प्रदर्शन - पटना समाचार
जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि वे सरेआम गोली मारकर फरार हो जा रहे हैं. जिले में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां भीड़-भाड़ वाले जगह पर अपराधियों ने जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी.
जमीन कारोबारी की हत्या
जिले के खाजेकलां थाना क्षेत्र के कृष्णा टॉकीज के पास बीते दिन सोमवार को अपराधियों ने सरेआम जमीन कारोबारी कल्लू साव को गोली मारकर फरार हो गए. वहीं घायल जमीन कारोबारी की इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई. इससे आक्रोशित लोगों ने खाजेकलां स्थित अशोक राजपथ पर शव को रख कर सड़क जाम कर हंगामा किया.
अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुये अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और आश्वासन देकर सड़क जाम से मुक्त कराया.