लालू यादव की सेहत खराब, दिल्ली एम्स शिफ्ट करने की तैयारी - Lalu Yadav gets lung infection
10:23 January 23
डाक्टरों के बोर्ड से रिपोर्ट मिलने के बाद जेल प्रशासन इसकी स्वीकृति लेगा
रांची:लालू यादव का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता जा रहा है. ईटीवी भारत को मिली जानकारी को अनुसार डॉक्टरों के बोर्ड से रिपोर्ट मिलते ही जेल प्रशासन लोअर कोर्ट से इसकी स्वीकृति लेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि आज ही राजद सुप्रीमो को दिल्ली एम्स शिफ्ट किया जाएगा. वहीं, लालू यादव के तबियत बिगड़ने के बाद उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी रांची में ही डेरा डाले हुए हैं. तेजस्वी यादव झारखंड सीएम हेमंत मुलाकात कर सकते हैं.
स्टोरी हाईलाइट्स
- लालू यादव की तबीयत बिगड़ी.
- लालू यादव को दिल्ली एम्स शिफ्ट की तैयारी.
- जेल प्रशासन लोअर कोर्ट से अनुमति लेने की तैयारी कर रहा.
- लालू परिवार रिम्स अस्पताल में मौजूद.
- लालू यादव को फेफड़े में हुआ संक्रमण.
- लालू यादव को सांस लेने में दिक्कत.