बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Opposition Meeting: 'लालू दिलाएंगे आर्थिक और सामाजिक आजादी, विपक्ष की बैठक से निकलेगा अमृत'- जगदानंद सिंह

23 जून को बिहार में होने वाली विपक्ष की बैठक को लेकर राजधानी पटना में आज से ही नेताओं का जमावड़ा लगने लगा है. विपक्ष को एकजुट करने में लालू प्रसाद यादव की भूमिका अहम है और वह ड्राइविंग सीट पर नजर आ रहे हैं. पटना पहुंचने वाले तमाम नेता भी पहले लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर रहे हैं. इस बीच राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने लालू यादव को विपक्षी एकता का शिल्पकार बताया है.

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह

By

Published : Jun 22, 2023, 2:19 PM IST

Updated : Jun 22, 2023, 2:29 PM IST

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह

पटनाः 23 जून का दिन देश की राजनीति के लिए अहम दिन होने वाला है. भाजपा को चुनौती देने के लिए तमाम विपक्षी दल एक फोरम पर आने की तैयारी कर रहे हैं. विपक्षी एकताकी अगुवाई राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव कर रहे हैं और बैठक में भी लालू प्रसाद यादव के मौजूद रहने की संभावना है. इस बात के संकेत राजद नेतृत्व से मिले हैं. लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से ईटीवी भारत संवाददाता ने विपक्षी एकता की बैठक को लेकर खास बातचीत की.

ये भी पढ़ेंःOpposition Meeting: 'जब हमारे मुद्दे एक तो वोट का बिखराव क्यों होने दें?' तेजस्वी ने कहा- मिलकर लड़ेंगे चुनाव

लालू यादव ने विपक्षी दलों को किया एकजुट : ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपने को सच करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. आज संविधान खतरे में है देश को राजनीतिक आजादी तो मिल गई है लेकिन सामाजिक और आर्थिक आजादी मिलना बाकी है जिसके लिए तमाम विपक्षी दलों को लाल यादव एकजुट करने में लगे हैं.

'लालू यादव की अपनी लड़ाई जारी है': प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महात्मा गांधी और जयप्रकाश ने देश के लिए संघर्ष किया उन्हें भी जेल में रहना पड़ा था लालू प्रसाद यादव को भी जेल में डाल दिया गया है लेकिन उन्होंने अपनी लड़ाई जारी रखी है. जगदानंद सिंह ने कहा कि केजरीवाल ने भी संविधान बचाने की बात कही है और इस पर भी विमर्श जरूरी है, तमाम विपक्षी नेता जब जुटेंगे तो संविधान बचाने की बात भी करेंगे. जहां तक सवाल नेतृत्व का है तो चुनाव के बाद नेता तय कर लिया जाएगा.

ETV BHARAT GFX

"लालू यादव के प्रयासों से ही एचडी देवगौड़ा और इंद्र कुमार गुजराल प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे थे. आज संविधान को बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है. आज संविधान खतरे में है देश को राजनीतिक आजादी तो मिल गई है लेकिन सामाजिक और आर्थिक आजादी मिलना बाकी है. नेतृत्व की बात तो चुनाव जीतने के बाद ही तय होगी"-जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राजद

2024 के लोकसभा चुनाव की बनेगी रणनीतिः आपको बता दें कि विपक्षी एकता की बैठक को लेकर आज से ही नेताओं के पटना पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. महबूबा मुफ्ती मोहम्मद सईद पटना पहुंच चुकी हैं और अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी के भी आज ही पहुंचने की संभावना है. ममता बनर्जी मीटिंग से पहले आज लालू यादव से भी मुलाकात करेंगी. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में कल 23 जून को सीएम आवास पर विपक्ष की अहम बैठक होगी. जिसमें 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस के साथ विपक्षी दलों का मजबूत गठबंधन बनाने पर चर्चा होगी. साथ ही बैठक में देश से जुड़े कई अहम मुद्दों पर भी बातचीत होगी.

Last Updated : Jun 22, 2023, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details