बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जयप्रकाश यादव ने की झारखंड के CM से अपील, बोले- 'पैरोल पर लालू यादव को किया जाए रिहा' - देश में कोरोना का संक्रमण

जयप्रकाश यादव ने बताया कि लालू यादव को पहले से कई तरह की बीमारी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण में राजद अध्यक्ष सबसे अधिक असुरक्षित हैं. इसलिए लालू यादव को पैरोल पर रिहा किया जाए.

जयप्रकाश यादव
जयप्रकाश यादव

By

Published : May 2, 2020, 4:29 PM IST

Updated : May 2, 2020, 4:49 PM IST

नई दिल्ली/पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश नारायण यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि पूरे देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. झारखंड में भी यही हाल है. राजद सुप्रीमो लालू यादव की उम्र 70 से ज्यादा है. ऐसे में उन्हें कोरोना के संक्रमण का खतरा अधिक है. इसलिए राजद यह मांग करती है कि उन्हें पैरोल पर उनको रिहा किया जाए. लालू यादव बड़े बड़े राष्ट्रीय नेताओं की सूची में आते हैं. उनके करोड़ों चाहने वाले हैं. सब लोगों की यही मांग है.

'पहले से कई बीमारियों से ग्रसित हैं लालू'
जयप्रकाश यादव ने बताया कि लालू यादव को पहले से कई तरह की बीमारी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण में राजद अध्यक्ष सबसे अधिक असुरक्षित हैं. इसलिए उन्हें सुरक्षा और सावधानी चाहिए. उन्होंने झारखंड सरकार से लालू यादव को पैरोल पर रिहा करने का आग्रह किया है.

कई कैदियों को झारखंड सरकार ने किया रिहा
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को आदेश दिया था कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एहतियातन कैदियों को पेरौल पर छोड़ा जाए. इसको लेकर कई प्रदेश के सीएम ने अपने यहां से कैदियों को रिहा किया था. झारखंड सरकार ने भी कई कैदियों को रिहा किया था. लेकिन लालू यादव की रिहाई संभव नहीं हो सकी थी. बता दें लालू यादव चारा घोटाले के कई मामलों में सजा काट रहे है. फिलहाल वे स्वास्थ्य कारणों से झारखंड की राजधानी रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं.

Last Updated : May 2, 2020, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details