बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मैं अच्छा महसूस कर रही हूं.. पापा भी ठीक हैं, आप सबों की दुआओं के लिए शब्द नहीं' - बेटी हो तो रोहिणी आचार्य जैसी

आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव बेटी रोहिणी आचार्य (Lalu Yadav daughter Rohini Acharya) ने ट्वीट कर बताया कि वह अभी अच्छा महसूस कर रही हूं. साथ ही कहा कि अब पापा भी ठीक हैं. आप सब की दुआओं के लिए शब्द नहीं है. आप सब की प्रार्थना काम आई है.

लालू यादव बेटी रोहिणी आचार्य
लालू यादव बेटी रोहिणी आचार्य

By

Published : Dec 8, 2022, 12:06 PM IST

Updated : Dec 8, 2022, 12:16 PM IST

पटना:पिछले 5 दिसंबर को सिंगापुर के एलिजाबेथ अस्पताल में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट (Lalu Prasad Yadav Kidney Transplant) किया गया है. उनकी दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने ही उनको अपनी एक किडनी डोनेट की है. दोनों पिता-पुत्री फिलहाल अस्पताल में हैं. इस बीच रोहिणी ने ट्वीट कर बताया है कि वह और उनके पिता अब ठीक हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे और पापा के लिए इतना प्रार्थना और दुआ करने के लिए आप सबको दिल से धन्यवाद कहना चाहती हूं.

ये भी पढ़ें: 'रोहिणी आचार्य.. मेरी प्यारी बहन का आत्मविश्वास अलौकिक, अपूर्व और अद्भुत है'

ट्वीट कर रोहिणी ने लोगों का आभार जताया: अपने ट्विटर हैंडल पर रोहिणी आचार्य ने लिखा, "मैं अभी अच्छा महसूस कर रही हूँ. पापा भी ठीक हैं. आप सबकी दुआओं के लिए शब्द नहीं है. आप सबकी प्रार्थना काम आयी है. दिल की गहराइयों में आप सबके प्रति ढ़ेर सारा प्यार और सम्मान है. आप सबकी दुआओं ने बहुत ताकत दी है. मेरे पास आप सबको धन्यवाद कहने के लिए शब्द नहीं है."

सिंगापुर के अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट की बेहतरीन सुविधाः सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट की बेहतरीन सुविधा है. जितने लोगों की किडनी ट्रांसप्लांट की गई है, उसकी सफलता का औसत काफी अच्छा है. अगर जीवित डोनर से किडनी ट्रांसप्लांट किया जाता है तो उसकी सफलता दर 98.11 फीसदी है. जबकि डेथ डोनर से किडनी ट्रांसप्लांट की सफलता दर 94.88 फीसदी है. वहीं, भारत में किडनी ट्रांसप्लांट का सक्सेस रेसियो देखें तो ये करीब 90 फीसदी है. जीवित व्यक्ति से किडनी ट्रांसप्लांट कराने पर 12-20 साल और मृत व्यक्ति से किडनी ट्रांसप्लांट कराने पर 8-12 साल तक जीवन अवधि बढ़ जाती है.

जमानत पर बाहर हैं लालू यादव:आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद को चारा घोटाले के पांच अलग-अलग मामलों में सीबीआई की विशेष अदालत ने सजा सुनायी थी. सजा की आधी अवधि पूरी होने, स्वास्थ्य कारणों और उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए हाईकोर्ट ने इन सभी मामलों में जमानत दे दी थी. अभी लालू प्रसाद जमानत पर बाहर हैं.

ये भी पढ़ें: Lalu Yadav Health Update: सिंगापुर से लालू यादव का VIDEO जारी, हाथ हिलाकर दिये ALL IS WELL के संकेत

Last Updated : Dec 8, 2022, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details