बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए, अगर मोदी सरकार नहीं देगी तो गद्दी से हटा देंगे'- लालू की हुंकार - लालू प्रसाद दिल्ली रवाना

Bihar Special Status बिहार सरकार कैबिनेट की बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए केन्द्र सरकार से अनुरोध करने का प्रस्ताव पारित किया गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए एक बार फिर से विशेष राज्य के दर्जे की मांग को दोहराया है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी इस मांग को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार को चेताया. पढ़ें, विस्तार से.

लालू
लालू

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 22, 2023, 7:49 PM IST

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव. .

पटनाः बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग लंबे समय से उठती रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से इस मुद्दे को उठाकर केंद्र सरकार को घेरने का प्रयास किया है. आज 22 नवंबर को बिहार सरकार से इस मुद्दे पर एक प्रस्ताव पास कराया गया. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर यह मामला जोर पकड़ने लगा है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी इस मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार को चेताया है.

लालू ने मोदी सरकार के खिलाफ हुंकार भराः बिहार कैबिनेट ने आज विशेष राज्य की दर्जा के प्रस्ताव को पास किया और इस पर सियासत शुरू हो गई है आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली रवाना हुए हैं पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने विशेष राज्य की दर्जा को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा "बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. बिहार के लिए यह जरूरी है. अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा, तो हम मोदी सरकार को गद्दी से बाहर कर देंगे." ऐसा कह कर लालू प्रसाद यादव ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ हुंकार भरा है.

विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर राजनीति तेजः बता दें कि जातीय गणना, आर्थिक सर्वे रिपोर्ट के बाद बिहार में आरक्षण का कोटा बढ़ाने के बाद महागठबंधन सरकार अब बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग को उठाकर भाजपा को बैकफुट पर धकेलने का प्रयास किया है. आज कैबिनेट में इसको लेकर प्रस्ताव भी पास किया गया. महागठबंधन के नेता विशेष राज्य के दर्जे की मांग को और ज्यादा धारदार बनाने की कोशिश कर रहे हैं तो भाजपा इस मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है. सम्राट चौधरी ने नीतीश और लालू से उनके 30 साल के कार्यकाल का हिसाब मांगा है.

कैबिनेट से प्रस्ताव पारितः कैबिनेट की बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने हेतु केंद्र सरकार से अनुरोध करने का प्रस्ताव पारित कराया गया. नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी मांग पर तत्कालीन केन्द्र सरकार ने इसके लिए रघुराम राजन कमेटी बनाई थी, जिसकी रिपोर्ट सितम्बर, 2013 में प्रकाशित हुई थी. परन्तु उस समय भी तत्कालीन केन्द्र सरकार ने इसके बारे में कुछ नहीं किया. मई, 2017 में भी हमलोगों ने विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए केन्द्र सरकार को पत्र लिखा था. नीतीश ने कहा कि मेरा अनुरोध है कि बिहार के लोगों के हित को ध्यान में रखते हुये केन्द्र सरकार बिहार को शीघ्र विशेष राज्य का दर्जा दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details