पटना:राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना दिवस (RJD Foundation Day) समारोह में भाग लेने बिहार के कई जिलों से लोग राजधानी पटना पहुंचे थे. इस दौरान प्रदेश कार्यालय में कोविड गाइडलाइंस (Covid guidelines) की धज्जियां उड़ती दिखी. वहीं, कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे लालू की नकल करने वाले छोटा लालू ने एक बार फिर लालू की आवाज में उनका संदेश दिया और कहा कि बिहार आने के बाद लालू यहां की तस्वीर बदल देंगे.
यह भी पढ़ें -RJD के स्थापना दिवस पर बोले लालू- आप लोग बढ़िया काम कर रहे हैं, आप लोगों को बधाई
लालू की मिमिक्री (Lalu Mimicry) करने वाले कृष्णा यादव ने कहा कि 'लालू यादव ने समाज के दबे कुचले और वंचित लोगों को मुख्यधारा में लाने की कोशिश की. एक बार फिर हम लालू यादव का इंतजार कर रहे हैं कि वे आएंगे, तो बिहार का राजनीतिक परिदृश्य बदल जाएगा.'
सोशल डिस्टेंस फेल
बता दें कि राजद ने स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया था. कार्यक्रम में नेत प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेज प्रताप के साथ नेताओं की पूरी भीड़ थी. इस दौरान भीड़ में सोशल डिस्टेंस पूरी तरह से फेल हो गया. कार्यक्रम के दौरान न सैनिटाइजेशन की कोई व्यवस्था रही और न ही मास्क को लेकर कोई ध्यान दिया गया.
प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां
बता चले कि पार्टी के कार्यक्रम में यह दावा किया गया था कि सिर्फ चुनिंदा लोग ही यहां शामिल होंगे, क्योंकि कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना है. इसी लिए वर्चुअल समारोह का आयोजन किया गया. लेकिन फिर भी लालू यादव को देखने और उन्हें सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग राजद दफ्तर पहुंच गए. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती दिखी.