बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lalu Prasad Yadav पहुंचे राबड़ी आवास, स्वास्थ्य को देखते हुए कार्यकर्ताओं से भीड़ ना लगाने की अपील - पटना राबड़ी आवास पहुंचे लालू प्रसाद यादव

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पटना एयरपोर्ट से सीधे राबड़ी आवास पहुंचे. इस दौरान लालू के साथ उनके दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव समेत कई आरजेडी कोटे के मंत्री मौजूद रहे. लालू के हेल्थ को देखते हुए कार्यकर्ताओं से भीड़ ना लगाने की अपील की गई है.

Lalu Prasad Yadav reached Rabri residence
Lalu Prasad Yadav reached Rabri residence

By

Published : Apr 28, 2023, 5:02 PM IST

राबड़ी आवास पहुंचे लालू प्रसाद यादव

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहली बार बिहार पहुंचे हैं. जैसे ही लालू यादव पटना स्थित राबड़ी आवास पहुंचे वैसे ही आरजेडी कार्यकर्ताओं का हुजूम आवास के बाहर लग लग गया. दिल्ली एयरपोर्ट से लालू प्रसाद यादव पटना एयरपोर्ट के लिए दोपहर में निकले थे. इस दौरान लालू के साथ तेजस्वी यादव भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें - Lalu Prasad Yadav किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहली बार पहुंचे पटना, समर्थकों ने किया भव्य स्वागत

राबड़ी आवास पहुंचे लालू प्रसाद यादव: पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने लालू का स्वागत किया. इस दौरान उनके बड़े बेटे तेजप्रताप के साथ कई मंत्री भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे. पटना एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लालू तेजस्वी और तेजप्रताप के साथ राबड़ी आवास के लिए रवाना हो गए. लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को देखते हुए कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि अधिक भीड़ नहीं लगाएं. क्योंकि लालू यादव की तबीयत अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं है. उनका खास ख्याल रखा जाता है. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू को भीड़ से भी दूर रहने की सलाह चिकित्सकों ने दी है.

भीड़ ना लगाने की कार्यकर्ताओं से अपील: लालू प्रसाद के पटना पहुंचते ही एक बार फिर से बिहार की राजनीति गरमा गई है. लालू से मुलाकात करने के लिए राबड़ी आवास पर राजद कोटे के तमाम मंत्री समेत वरिष्ठ नेता पहले से मौजूद हैं. लालू की वापसी से पार्टी और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. कार्यकर्ताओं का उत्साह इसी बात से समझा जा सकता है कि लालू के आगमन को लेकर पूरे पटना को दुल्हन की तरह सजा दिया गया. जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाकर लालू का वेलकम किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details