नई दिल्ली/पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड आरजेडी चुनाव प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सक्रिय हैं. लगातार चुनावी कार्यक्रम कर रहे हैं. झारखंड में बिखर चुकी आरजेडी को मजबूत बनाने की कोशिश भी कर रहे हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान झारखंड आरजेडी चुनाव प्रभारी ने बताया कि पार्टी के अंदर लोग आते और जाते रहते हैं. राजनीति में आना-जाना लगा रहता है. राजद नेता ने स्पष्ट करते हुए कहा कि राजद की पहचान सिर्फ पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से है.
RJD के वरिष्ठ नेता और झारखंड चुनाव प्रभारी जयप्रकाश यादव बरकार रहेगा महागठबंधन
जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि झारखंड में बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है. लोग भूख से मर रहे हैं. आदिवासियों की जमीने छीनी जाती हैं. उन्होंने कहा कि आरजेडी महागठबंधन में रहकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी. महागठबंधन का एक लक्ष्य है कि बीजेपी को सत्ता से हटाना. उन्होंने कहा कि महागठबंधन का स्वरूप तय है. लोकसभा में जो दल थे, वहीं विधानसभा चुनाव में भी महागठबंधन में रहेंगे.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते झारखंड आरजेडी चुनाव प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव मजबूत विधानसभा से लड़ेगी राजद
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महागठबंधन का सीएम कैंडिडेट कौन होगा, इसे लेकर कहीं कोई कंफ्यूजन नहीं है. हेमंत सोरेन की अगुवाई में ही महागठबंधन झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ेगा. वहीं, सीएम कैंडिडेट होंगे. आरजेडी कितने सीटों पर लड़ेगी, इस पर उन्होंने कहा कि इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. जहां मजबूत होंगे वहीं, चुनाव लड़ेंगे. सीटों की संख्या पर फैसला महागठबंधन की बैठक में होगा.