बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: राजनीति में एंट्री की तैयारी कर रही लालू की लाडली! बयानों से मचा दिया है हलचल - रोहिणी आचार्य

लालू के चारा घोटाले में जेल जाने के बाद से ही उनकी डॉक्टर बेटी सोशल मीडिया के जरिये राजनीति में अपनी धमक दिखाने में लगीं हैं. इन दिनों जिस तरह से रोहिणी लगातार सरकार पर हमलावर है उसे देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि लालू की लाडली आरजेडी की कमान संभालने को तैयार है.

rohini acharya may join politics
rohini acharya may join politics

By

Published : Jun 3, 2021, 10:29 PM IST

Updated : Jun 4, 2021, 8:21 AM IST

पटना: पिछले कुछ वक्त से बिहार की सियासत (Bihar Politics) से जुड़े कई कमेंट करके काफी कम दिनों में ही लालू की बेटी रोहिणी ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी है. सुशील मोदी से लेकर नीतीश कुमार और पीएम मोदी तक पर जमकर निशाना साध रही रोहिणी क्या बिहार की एक्टिव पॉलिटिक्स में आने की तैयारी कर रही हैं. यह सवाल इसलिए भी क्योंकि लालू परिवार के 5 लोग पहले से ही पॉलिटिक्स में हैं.

यह भी पढ़ें-सुशील मोदी पर भड़कीं लालू की बेटी, कहा- 'मुंह ठुर देंगे...'

दिलचस्प हुई बिहार की सियासत
लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती , तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के बाद अब लालू फैमिली का एक और सदस्य जो सबसे ज्यादा चर्चा में है और वह है लालू की बेटी रोहिणी आचार्य. रोहिणी भले ही सिंगापुर में रहती हों लेकिन बिहार की सियासत में उनकी दिलचस्पी पिछले कुछ समय से कुछ खास और कुछ ज्यादा ही दिख रही है. पिछले दिनों भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी पर अपने बेबाक बयान को लेकर रोहिणी आचार्य का ट्विटर अकाउंट भी कुछ समय के लिए सस्पेंड कर दिया गया था, लेकिन जब उनका ट्विटर अकाउंट अनलॉक होते ही वो अपने पुराने अंदाज में नजर आईं.

यह भी पढ़ें-ट्विटर अकाउंट अनलॉक होते ही लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा- 'लो मैं फिर से आ गई'

सोशल मीडिया पर ओवर एक्टिव
सोशल मीडिया पर रोहिणी लगातार जदयू और बीजेपी नेताओं पर हमले बोल रही हैं. रोहिणी भले ही अपने ट्वीट के जरिए तेजस्वी यादव को सपोर्ट करती दिखती हैं लेकिन उनकी सोशल मीडिया पर ओवर एक्टिव होने पर और सियासी बयानबाजी को लेकर जदयू और बीजेपी नेता उनपर हमलावर हैं.

'रोहिणी अपने बयान से बिहार का माहौल खराब कर रही हैं. परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले लालू यादव और राबड़ी देवी अब अपने परिवार के एक और सदस्य को बिहार की सियासत में लाने की कोशिश में है लेकिन बिहार की जनता परिवारवाद को कभी कबूल नहीं करेगी.'-प्रेमरंजन पटेल, भाजपा प्रवक्ता

प्रेमरंजन पटेल, भाजपा प्रवक्ता

यह भी पढ़ें-सुशील मोदी के ट्वीट पर भड़की लालू की बेटी, कहा- 'बकलोलि ना छुड़ा दिए तब देखना'

'रोहिणी अनाप-शनाप बातें बोल कर सियासी फायदा लेने की कोशिश कर रही हैं. रोहिणी अपने भाइयों को ही चैलेंज कर रही है कि देख लीजिए आप अकेले नहीं बल्कि मैं भी हूं जो ऐसे बयान दे सकता है. बड़ी बहन ने तो सत्ता का स्वाद चख लिया है, लेकिन इनकों नहीं मिला. रोहिणी सत्ता में आने के लिए इस तरह से सोशल मीडिया के जरिये बयानबाजी कर रही हैं.'- अभिषेक झा,जदयू प्रवक्ता

अभिषेक झा,जदयू प्रवक्ता

आरजेडी ने दिया जवाब
एनडीए नेताओं के इन बयानों को राजद नेता उनकी बेचैनी बता रहे हैं. राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी सभी को है. अगर रोहिणी आचार्य अपनी बातें सोशल मीडिया पर रखती हैं तो इसमें गलत क्या है. इसका मतलब यह नहीं कि आप उसका कोई और अर्थ लगाएं.

मृत्युंजय तिवारी, राजद के प्रदेश प्रवक्ता

यह भी पढ़ें-रोहिणी की CM नीतीश को नसीहत: 'अंतरात्मा को जगाकर छोड़ दीजिए कुर्सी', सुमो को बताया बरसाती मेंढक

लालू एंड फैमिली की सिक्सर मारने की तैयारी!
दरअसल बिहार की सियासत में लालू और राबड़ी परिवार के पांच सदस्य पहले से एक्टिव हैं. तेजस्वी और तेज प्रताप यादव विधायक जबकि मीसा भारती राजद की राज्यसभा सांसद हैं. वहीं राबड़ी देवी बिहार विधान परिषद की सदस्य हैं. इनके बाद लालू परिवार का कोई और सदस्य अगर चर्चा में है तो वह रोहिणी आचार्य हैं. रोहिणी कुछ समय से लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सत्ता पक्ष पर हमला कर रही हैं. उन्होंने सीएम को भी पद छोड़ने की नसीहत दे डाली है.

यह भी पढ़ें-रोहिणी के निशाने पर अब नीतीश के मंत्री रामसूरत राय- 'मेरे पापा का मुजफ्फरपुर में बनवाया अस्पताल गुमटी में क्यों चल रहा है?'

कौन हैं रोहिणी आचार्य
रोहिणी पेशे से डॉक्टर हैं और उनके पति निजी कंपनी में एमडी हैं. वह सिंगापुर में रहते हैं. रोहिणी ने तेजस्वी के सोशल मीडिया को भी संभाला था. एक समय था जब लालू के जेल जाने के बाद माना जा रहा था कि रोहिणी डूबते लालू परिवार को बचाने के लिए आगे आ सकती हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ था. पिछले कुछ समय से जिस तरह से रोहिणी सोशल मीडिया में पोस्ट कर रही हैं उसे देखकर सियासत में उनकी एंट्री को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.

यह भी पढ़ें-बिहार में राजनीतिक दिग्गजों के बीच 'सोशल मीडिया वॉर', सियासी जंग में नए चेहरों की भी एंट्री

Last Updated : Jun 4, 2021, 8:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details