बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू यादव ने दिल्ली में काटा केक, बेटी मीसा बोलीं- 'पापा जहां हैं वहीं जहां है' - Lalu Yadav cut cake in Delhi

राजद चीफ लालू प्रसाद यादव का आज 74वां जन्मदिन है. लालू प्रसाद ने अपनी बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस दौरान राबड़ी देवी भी मौजूद रहीं.

लालू यादव का जन्मदिन
लालू यादव का जन्मदिन

By

Published : Jun 11, 2021, 8:06 AM IST

पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu prasad Yadav) 74 साल के हो गए हैं. लालू यादव का परिवार और उनके समर्थक 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. लालू यादव ने दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती ( Misa Bharti ) के यहां केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस दौरान लालू यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) भी मौजूद रहीं. परिवार ने एक दूसरे को केक खिलाकर जश्न मनाया.

परिवार के साथ लालू यादव ने मनाया जन्मदिन

इसे भी पढ़ेंः 74 के हुए लालू: तीन साल बाद राबड़ी आवास में जश्न, समर्थकों में उत्साह

मीसा भारती ने कहा-Happy Birthday Papa!
लालू यादव के बर्थडे पर उनकी बेटी मीसा भारती ने ट्विटर पर एक पोस्ट कर पिता को जन्मदिन की बधाई दी और लिखा “पापा से ही जहां है, पापा जहां हैं वहीं जहां है! Happy Birthday Papa!” इस ट्वीट के साथ ही मीसा भारती ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. एक तस्वीर में लालू यादव को राबड़ी देवी केक भी खिलाती नजर आ रही हैं. मीसा की भी तस्वीर है जिसमें वे केक खिला रही हैं.

बेटी मीसा भारती के आवास पर लालू यादव का बर्थडे

इसे भी पढ़ेंः25 की उम्र में 14 साल की राबड़ी से लालू ने की थी शादी, दहेज में मिली थी 2 गाय

तीन साल के बाद लौटी खुशियां
लालू प्रसाद यादव का जन्म 11 जून 1948 को हुआ था. चारा घोटाला के मामले में सजा पाने के चलते लालू यादव जेल में बंद थे, जिसके चलते तीन साल से उनके परिवार के लोग और समर्थक उत्साह के साथ जन्मदिन नहीं मना रहे हैं. जमानत मिलने के बाद लालू जेल से बाहर हैं. तीन साल के बाद लालू परिवार में खुशियां लौटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details