पटना:मौका नीतीश कुमार के जीवन पर आधारित पुस्तक के विमोचन का था. लालू यादव ने अपने हाथों से पुस्तक का विमोचन किया और लोगों से इसे पढ़ने की अपील की. इस दौरान लालू यादव ने महाराष्ट्र में एनसीपी में हुए फूट को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को जमकर कोसा.
पढ़ें- Maharashtra Political Crisis: लालू यादव बोले- 'शरद पवार का कोई भी बाल बांका नहीं कर सकता है'
बोले लालू- 'बिहार को तोड़ने की चर्चा सुने हैं': लालू ने कहा कि शरद पवार की पार्टी को तोड़ा गया है. हमने सुना है कि बिहार में भी सांसदों, विधायकों को तोड़ने की साजिश चल रही है. बिहार उड़ती चिड़िया को हल्दी लगाता है, कोई तोड़ नहीं पाएगा. जो बिहार को तोड़ने की सोच रहा है उनका सफाया बिहार से ही होगा. हम सभी एकजुट हैं और देश की रक्षा करेंगे.
"मुझे काफी प्रसन्नता हो रही है कि बिहार के सीएम और अभिन्न मित्र छोटे भाई नीतीश कुमार के ऊपर उदयकांत मिश्र ने पुस्तक लिखी है. मुझे पुस्तक का लोकापर्ण करने का मौका मिला. यह ऐसे समय में हो रहा है जब हमारा देश टूट रहा है. देश बिखर रहा है, लोकतंत्र पर हमले हो रहे हैं. नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री चारों तरफ डाका डाल रहे हैं. महाराष्ट्र के बाद सुना है बिहार पर वादी है. बिहार उड़ती चिड़िया को हल्दी लगाता है क्या तोड़ोगे."-लालू यादव, आरजेडी सुप्रीमो
बता दें कि ज्ञान भवन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लिखी गई किताब 'अंतरंग दोस्तों की नजर में नीतीश' का राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के द्वारा लोकार्पण किया गया. मंच भले ही किताब विमोचन का हो, लेकिन लालू प्रसाद यादव ने विमोचन के साथ ही अपने संबोधन में महाराष्ट्र को लेकर पीएम मोदी पर हमलावर हो गए.
'प्रधानमंत्री को विपक्ष की बैठक देखकर कलबलाहट': वहीं लालू यादव ने कहा कि महाराष्ट्र में देश के बड़े नेता शरद पवार की पार्टी को तोड़ा गया है. शरद पवार को हम लोगों ने बिहार बुलाया था लेकिन प्रधानमंत्री को विपक्ष की बैठक देखकर कलबलाहट हो गई है. देश से गरीबी को हटाने पर चर्चा नहीं की जा रही है. हमारे देश और संविधान पर खतरा है इसलिए विपक्ष एकजुट हो रहा है.
"मोदी भ्रष्टाचार की बात करते हैं लेकिन इससे बड़ा भ्रष्टाचार क्या होगा? अडानी अंबानी मामले में क्या हुआ? हमारी जब दिल्ली में सरकार थी तो हम और नीतीश प्रतिदिन कुर्ता पाजामा पहन का तैयार रहते थे कि मंत्रिमंडल विस्तार होगा. बीपी सिंह की सरकार में हम दोनों को उम्मीद थी की हम मंत्री बनेंगे लेकिन हम दोनों का सौभाग्य हुआ कि हम बिहार के सीएम बने और नीतीश देश के मंत्री बने."-लालू यादव, आरजेडी सुप्रीमो