बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू यादव और तेजस्वी ने मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह यादव से की मुलाकात - राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) और तेजस्वी यादव ने मेदांता अस्पताल पहुंचकर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की और उनका स्वास्थ्य का हाल जाना. पढ़ें पूरी खबर.

सपा नेता अखिलेश से मुलाकात करते लालू और तेजस्वी
सपा नेता अखिलेश से मुलाकात करते लालू और तेजस्वी

By

Published : Oct 5, 2022, 9:50 PM IST

पटना: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबियत खराब (Mulayam Singh Yadav health deteriorated) है. उनका इलाज गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा है. सपा नेता से मिलने के लिए अस्पताल में बड़े-बड़े नेता आ रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मेदांता अस्पताल पहुंचकर मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना (Lalu Yadav Meets Mulayam Singh Yadav).

ये भी पढ़ें- CM नीतीश ने मेदांता में जाकर मुलायम सिंह यादव से की मुलाकात

लालू तेजस्वी ने मुलायम सिंह से की मुलाकात: रविवार को अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है. डॉक्टर लागातर मुलायम सिंह के सेहत पर नजर बनाए हुए हैं. डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. तेजस्वी यादव ने मुलायम सिंह से मुलाकात के बाद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

ट्वीट के माध्यम से दी जानकारी: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्वीट में बताया कि "गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संरक्षक आदरणीय मुलायम सिंह जी के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्राप्त की. डॉक्टरों का कहना है कि तबीयत में सुधार हुआ है." इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि इस दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी उन्होंने मुलाकात की और मुलायम सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की मंगलकामना की. इस दौरान उनके साथ लालू प्रसाद यादव भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- सपा नेता मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ी, ICU में शिफ्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details