बिहार

bihar

ETV Bharat / state

SC का फैसला स्वीकारते हैं, पर लालू यादव की सेहत हमारे लिए चिंता का विषय : मनोज झा

लालू प्रसाद यादव की उच्चतम न्यायलय से जमानत याचिका खारिज कर दी गई. इस फैसले से परिवार के सदस्यों में उदासी है तो वहीं कार्यकर्त्ताओ में निराश है.

By

Published : Apr 10, 2019, 2:19 PM IST

राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा

पटनाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की उच्चतम न्यायलय से जमानत याचिका खारिज कर दी गई. इस फैसले से परिवार के सदस्यों में उदासी है, तो वहीं कार्यकर्त्ताओं में निराशा है.

राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने न्यायालय के फैसलों को स्वीकारते हुए कहा कि हम लालू प्रसाद यादव के स्वस्थ्य के लिए चिंतित है. वहीं उन्होंने कोर्ट में सीबीआई की भूमिका पर पूछे गए सवाल पर कहा इसपर उनकी राय न ली जाए, तो ही ठीक है.

लालू यादव की सेहत पर मनोज झा का बयान

पीएम नरेंद्र मोदी पर कसा तंज
वहीं राफेल के मामले में कोर्ट के फैसले पर मनोज झा ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि कोर्ट का अभी फैसला नहीं आया है. कोर्ट ने तो नरेंद्र मोदी को आइना दिखाया है. उन्होंने कहा कि बिहार के किसी भी क्षेत्र में चले जाइये और केवल चौकीदारी बोलिये. आगे की लाइन वहां के लोग पूरी कर देंगे.

क्या थी उच्चतम न्यायलय में याचिका
बता दें कि लालू प्रसाद यादव को 23 दिसंबर 2017 में चारा घोटाला में दोषी पाएं जाने के बाद रांची के जेल में भेज दिया गया. जहां उनकी बिगड़ती स्वस्थ्य की खबरें आया करती है. इसी आधार लालू परिवार ने उच्चतम न्यायलय में जमानत याचिका दायर की थी. जिसको कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details