बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'लालू परिवार के लोग खुलेआम कर रहे हैं गुंडागर्दी, बिहार में लौट आया जंगलराज'- सम्राट चौधरी

Lalu grandson beaten officer राजधानी पटना में गया के कार्यपालक पदाधिकारी पर जानलेवा हमला हुआ है. उनको गंभीर हालत में दिल्ली एम्स रेफर किया गया है. पीड़ित के परिजनों के मुताबिक आरोपी खुद को बिहार के बड़े राजनेता का पोता बता रहा था. इतना ही नहीं धमकी दे रहा था कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता. इस घटना पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने लालू परिवार पर निशाना साधा है.

सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 18, 2024, 3:08 PM IST

सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा.

पटना: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लालू यादव के रिश्ते में पोता लगने वाले युवक ने पटना के गोला रोड में एक अधिकारी को बेरहमी से मारा है. निश्चित तौर पर वह पूरी तरह से गलत है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह घटना जंगल राज का याद दिलाने लगा है. निश्चित तौर पर बिहार में फिर से जंगल राज लौटकर आ गया है.

"लालू परिवार से जुड़े हुए जो लोग हैं राजधानी पटना में लगातार आतंक मचा रहे हैं, पुलिस प्रशासन भी उन्हें कुछ नहीं कर पा रही है. इन्हीं लोगों के कारण बिहार में पहले जंगल राज हुआ था और फिर से जंगल राज लौटकर आ गया है."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

प्रशासन के हाथ-पांव बंधे हैंः सम्राट चौधरी ने कहा कि जान बूझकर बिहार में जंगल राज लाया जा रहा है. अब फिर से वही स्थिति बिहार की बनाने की कोशिश की जा रही है. लालू परिवार से जुड़े हुए जो लोग हैं, वह लगातार इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं. स्थानीय प्रशासन चुपचाप तमाशा देख रहा है. क्योंकि उनके हाथ पैर बंधे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग शुरू में ही कह रहे थे कि नीतीश कुमार जब राजद के साथ जाएंगे तो बिहार में जंगल राज होगा.

आम आदमी को गुंडे परेशान कर रहे हैंः सम्राट चौधरी ने कहा कि आप देख लीजिए सरेआम राजधानी में इस तरह की घटना होती है. घंटों, लालू परिवार के लोग आतंक मचाते हैं और पुलिस प्रशासन गायब रहती है. निश्चित तौर पर जनता भी देख रही है कि किस तरह से बिहार में जंगल राज लाया गया है. किस तरह से आम आदमी को अब गुंडे मवाली परेशान कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः '.. का पोता हूं.. कुछ नहीं उखाड़ पाओगे', पटना में कार्यपालक पदाधिकारी पर जानलेवा हमला, दिल्ली रेफर

इसे भी पढ़ेंः भोजपुर में दारोगा के भाई की हत्या, बदमाशों ने सिर में मारी गोली, आसपास के घरों पर किया ईंट-पत्थर से हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details