पटना:बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की बहू दीपा सुमन (Deepa Suman) और लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या के बीच ट्विटर वार (Twitter War between Rohini Acharya and Deepa Manjhi ) किसी से छिपी से नहीं है. आए दिन दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) ट्विटर के सहारे एक-दूसरे पर हमला बोलते रहते हैं. इस बार लालू के करीबी और पूर्व ओएसडी भोला यादवके ठिकानों पर बुधवार को सीबीआई की छापेमारी हुई. जिसके बाद लालू की बेटी रोहिणी आचार्या ने जांच एजेंसी पर सवाल उठाए तो जीतन राम मांझी की बहू ने भी ट्वीट कर जवाबी हमला किया.
ये भी पढ़ें: लालू के करीबी भोला यादव अरेस्ट, रेलवे भर्ती घोटाले में दिल्ली से हुई गिरफ्तारी
CBI रेड पर भड़कीं लालू की बेटी रोहिणी:रोहिणी आचार्या ने ट्विटर पर लिखा- 'जो करेगी फकीरा की गुलामी देश की जांच एजेंसियां उसको सलाम करेगी.' एक दूसरे ट्वीट में रोहिणी ने लिखा- 'देश की समस्याओं को करके नजरअंदाज, विपक्ष का गला दबा रहे हैं बनकर हिटलर की...'
लालू की बेटी को मांझी की बहू का जवाब: लालू की बेटी रोहिणी आचार्या को जवाब देते हुए जीतन राम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी ने लिखा- 'नरेन्द्र मोदी जी अईसन नेता हैं ना कि उनकर राज में भारत का पईसा मार के कहियो रहोगी ना तो उहिजा से इहां बुला लेवल जाएगा. वईसे तूहो लाइने में हो, सिंगापुर से भारत लिआवे में टाईम नहीं लगेगा, बूझी बहिन. एहि चलते थोड़ा सोच समझ के. मोदी है तो मुमकिन है.'
रेलवे भर्ती मामले में CBI का एक्शन:सीबीआई ने लालू यादव के करीबी और ओएसडी रहे भोला यादव को बुधवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये गिरफ्तारी रेलवे भर्ती घोटाला मामले से जुड़ी है. भोला यादव की गिरफ्तारी के साथ साथ सीबीआई ने बिहार के दरभंगा और पटना में 4 जगहों पर छापेमारी भी की है. भोला यादव 4 साल तक लालू यादव के ओएसडी रहे हैं. जब 2004 में लालू यादव केंद्रीय रेलवे मंत्री थे तब भोला यादव उनके ओएसडी थे.
हृदयानंद को भी CBI ने पकड़ा: वहीं, भोला यादव के साथ ही जमीन देकर रेलवे में नौकरी हासिल करने वाले गोपालगंज निवासी हृदयानंद चौधरी को भी पटना के राजेंद्र नगर रेलवे टर्मिनल से गिरफ्तार किया गया है. गोपालगंज के इटवा गांव से हृदयानंद चौधरी का संबंध रहा है. दरअसल, रेलकर्मी हृदयानंद चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी हेमा यादव को अपनी भावनात्मक बहन बताकर उन्हें जमीन गिफ्ट की (Hema Yadav In Land for Job Scam) थी. यह बयान खुद रेलकर्मी हृदयानंद चौधरी के बड़े भाई देवेंद्र चौधरी का ने दिया था. फिलहाल, भोला यादव और हृदयानंद चौधरी गिरफ्तारी के बाद दोनों को दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत (Delhi CBI Court) के सामने पेश किया गया, जहां से उनको 2 अगस्त तक पूछताछ के लिए सीबीआई की रिमांड पर भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: भोला यादव की गिरफ्तारी पर बिहार में सियासी हलचल, RJD के आरोपों पर NDA का पलटवार