बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सुशील मोदी व्याकुल भारत हैं.. लेकिन बिल्ली के भाग्य से छींका नहीं टूटेगा', ललन सिंह का पलटवार - Sushil Modi statement on merger of RJD and JDU

सुशील मोदी के जेडीयू और आरजेडी का जल्द विलय होने वाले बयान (Sushil Modi statement on merger of RJD and JDU) पर ललन सिंह ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कहा सुशील मोदी व्याकुल भारत हैं. सुशील मोदी जिस छींका के टूटने का इंतजार कर रहे हैं, वह अटूट है. पढ़ें पूरी खबर..

ललन सिंह का सुशील मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया
ललन सिंह का सुशील मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया

By

Published : Nov 2, 2022, 2:37 PM IST

पटनाःबिहार में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर सियासी बयानबाजियां भी तेज है. महागठबंधन और बीजेपी के नेता एक दूसरे पर तंज कसने में पीछे नहीं रह रहे. इसी बीच सुशील मोदी के जेडीयू और आरजेडी के विलय वाले बयान को लेकर अब सियासत तेज हो गई है. बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने बयान दिया था कि जल्द ही आरजेडी और जेडीयू का विलय होगा. इस पर जेडीयू के तरफ से तीखी प्रतिक्रिया (Lalan Singh reaction on Sushil Modi statement) दी जा रही है. इसी कड़ी में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भी चुटकी ली है और सुशील मोदी को व्याकुल भारत बताया है.

ये भी पढ़ेंःJDU-RJD का होगा विलय, 8 दिसंबर के बाद का नजारा अभी से दिखने लगा- संजय जायसवाल

आरसीपी सिंह पर भी साधा निशानाः जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) ने कहा कि सुशील मोदी व्याकुल भारत हैं. ललन सिंह ने आगे कहा कि सुशील मोदी और बीजेपी ने हमारे पार्टी के अंदर एक एजेंट बहाल कर रखा था. एजेंट पकड़ा गया तो बेचारे रोड पर हैं. अब बीजेपी उनको ज्वाइन नहीं करा रही है. कम से कम बीजेपी उनको ज्वाइन तो करा लेती. यूज करके थ्रो क्यों कर रही है. ललन सिंह का इशारा आरसीपी सिंह के तरफ था

सुशील मोदी छींका टूटने का कर रहे इंतजारःललन सिंह ने कहा कि सुशील मोदी जी बिल्ली के भाग से छींका नहीं टूटता है. आप चिंता ना करें बिहार में जो महागठबंधन नीतीश कुमार ने बनाया है वह अटूट है और अटूट रहेगा. आप छींका टूटने का इंतजार करते रहिए, कि छींका टूटेगा तो दही का छाली खा सकेंगे. ऐसा कुछ होने वाला नहीं है. छह नवंबर को पता चल जाएगा आप कहां हैं.

"सुशील मोदी व्याकुल भारत हैं. सुशील मोदी जी बिल्ली के भाग से छींका नहीं टूटता है. आप चिंता ना करें बिहार में जो महागठबंधन नीतीश कुमार ने बनाया है वह अटूट है और अटूट रहेगा. आप छींका टूटने का इंतजार करते रहिए, कि छींका टूटेगा तो दही का छाली खा सकेंगे. ऐसा कुछ होने वाला नहीं है"- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेडीयू

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भी कही थी जेडीयू-आरजेडी विलय की बातः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Former Deputy Chief Minister Sushil Modi) के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने भी बयान दिया था कि जेडीयू और आरजेडी के बीच विलय एक ऐसी सच्चाई है जो सबको पता है. आरजेडी ने अपने सम्मेलन में पार्टी का चुनाव चिह्न और नाम बदलने का अधिकार दे दिया है. वहीं, जेडीयू ने भी आरजेडी का नारा अपना लिया है. नीतीश कुमार ने भी सबको कह दिया है कि तेजस्वी यादव के पीछे चलना है, ये तो कोई छिपी बात नहीं रह गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details