पटना :ललन सिंह को दोबारा जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ललन सिंह (National President Lalan Singh) के चयन पर मुहर लग गई. बैठक शुरू होते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ललन सिंह को दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी. कार्यकर्ताओं ने हाथ उठाकर ध्वनि मत से समर्थन किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा पार्लियामेंट्री बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और वशिष्ठ नारायण सिंह ने ललन सिंह को पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी.
ललन सिंह को दोबारा जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया. इसे भी पढ़ेंः ललन सिंह के हाथ फिर जेडीयू की कमान: निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए राजीव रंजन
दिल्ली में होने वाली थी बैठक : जदयू में मंथन का दौर जारी है. प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय परिषद की बैठक चल रही है. बैठक में देश भर से आए प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बैठक चल रही है. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने राष्ट्रीय परिषद की और खुला अधिवेशन की होने वाली बैठक के बारे में कहा कि 2024 और 2025 के लिए रणनीति तो बनेगी ही साथ ही अन्य राष्ट्रीय स्तर के मुद्दे भी तय होंगे. पहले दिल्ली में राष्ट्रीय परिषद की बैठक और खुला अधिवेशन होने वाला था. पटना में अधिवेशन कराये जाने के बारे में उमेश कुशवाहा ने कहा कि दिल्ली में जगह नहीं मिली, इसी कारण से यहां कराया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः कौन बनेगा JDU राष्ट्रीय अध्यक्ष? : नीतीश के पास ललन के अलावा कोई विकल्प नहीं!
आगे की रणनीति पर चर्चा ः पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में यह अधिवेशन हो रहा है. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह 2023 और 2024 की रणनीति पर चर्चा करेंगे. 2023 के शुरुआत में ही नागालैंड में चुनाव होना है. उसकी जिम्मेवारी ललन सिंह को मिलनी तय है. साथ ही कई राज्यों में चुनाव होंगे. इसमें जेडीयू उम्मीदवार उतार सकता है. इसके साथ 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भी एक बार फिर से नीतीश कुमार को विपक्षी एकजुटता की कमान सौंपी जाएगी.