जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर विपक्षी एकजुटता के मिशन पर निकले हैं. उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भेंट की है. वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी मुलाकात करेंगे. सीएम नीतीश के दो दिवसीय अभियान को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. बीते दिनों बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए पूछा था कि विपक्ष की बारात का दूल्हा कौन होगा, इसपर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पलटवार किया है. दरअसल विपक्ष में पीएम कैंडिडेट को लेकर एक राय नहीं बन रही है. बीजेपी इसी को लेकर हमलावर है.
पढ़ें- Bihar Politics: 'कौन होगा विपक्ष का दूल्हा..' विपक्षी एकता पर सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार से पूछा
बोले ललन सिंह- 'आपके दूल्हा को कोई लड़की नहीं देगा': बीजेपी को जवाब देते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने का अपना अभियान चला रहे हैं और उसमें उन्हें सफलता मिलेगी. दूल्हा को लेकर ललन सिंह ने कहा कि इन्होंने (पीएम मोदी) देश की जनता से जो भी वादा किया था, एक ही पूरा नहीं किया है तो इनके दूल्हा को कोई पूछ ही नहीं रहा है. अब तो दूल्हा को कोई लड़की देने के लिए भी तैयार नहीं है.
"एक वादा जिसने पूरा नहीं किया उस दूल्हा को कौन पूछ रहा है. उस दूल्हा को तो कोई लड़की देने के लिए तैयार नहीं है."-ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू
विपक्षी एकजुटता के मिशन पर सीएम नीतीश: नीतीश कुमार ममता बनर्जी और अखिलेश यादव को कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए मना लेंगे इस पर ललन सिंह ने कहा कि यह तो जब आएंगे तब वही बताएंगे. लेकिन नीतीश कुमार के विपक्षी एकजुटता अभियान से बीजेपी में हताशा है और वह परेशान है. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने बीते दिनों दिल्ली में विपक्षी दलों के कई नेताओं से मुलाकात की थी. राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, सीताराम येचुरी सहित कई नेताओं से मिले थे. वहीं अब कोलकाता में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की. जबकि कल अखिलेश यादव से लखनई में मिलेंगे.