बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जन्मदिन मानाने ससुराल गया था कृष्णमुरारी, घर लौटा तो उड़ा होश - खाली घर में लाखों की चोरी

पटना सिटी में बंद घर से लाखों रुपये के संपत्ति की चोरी हुई है. उस घर के सदस्य जन्मदिन समारोह में शामिल होने गए थे. चोरों ने इस मौके का फायदा उठाया और जेवरात समेत लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Lakhs stolen in an empty house in Patna city
Lakhs stolen in an empty house in Patna city

By

Published : Sep 1, 2021, 8:52 PM IST

पटना:बिहार के राजधानी पटना में चोरी (Theft In Patna City) की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. बेखौफ चोर आए दिन किसी न किसी घर को अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला पटना सिटी के खाजेकलां थाना (Khajekalan Police Station) क्षेत्र के नई सड़क स्थित नवाब बहादुर रोड इलाके की है. यहां मंगलवार की देर रात चोरों ने सेंधमारी कर एक घर से जेवरात समेत कीमती सामानों की चोरी कर चलते बने. गृहस्वामी बुधवार को घर पहुंचे तो इस उन्हें इसकी जानकारी हुई.

यह भी पढ़ें -पटनासिटी में घर का वेंटिलेटर काटकर 3 लाख की चोरी

फिलहाल, चोरी की इस घटना के बाद पीड़ित की ओर से नजदीकी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना के संबंध में पीड़ित के पिता व मकान मालिक राजेश कुमार ने बताया कि कृष्णमुरारी सपरिवार बर्थडे पार्टी समारोह में शामिल होने के लिए अपने ससुराल गए हुए थे. जिसकी भनक चोरों को लगी और घर में रखे जेवरात समेत कीमती सामानों की चोरी कर चलते बने.

पीड़ित कृष्णमुरारी ने बताया कि ससुराल से बुधवार को घर पहुंचा तो घर के मुख्य दरवाजा सहित सभी कमरों के दरवाजे के लॉक टूटे मिले. चोरों ने पूरे घर को खंगाला है. आलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे जेवरात समेत कीमती सामानों की चोरी कर फरार हो गए. उन्होंने लगभग 5 लाख की चोरी की बात बताई है.

इस मामले में अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें -शादी से एक दिन पहले लाखों के गहने और कीमती कपड़े ले उड़े चोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details