पटना:बिहार के राजधानी पटना में चोरी (Theft In Patna City) की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. बेखौफ चोर आए दिन किसी न किसी घर को अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला पटना सिटी के खाजेकलां थाना (Khajekalan Police Station) क्षेत्र के नई सड़क स्थित नवाब बहादुर रोड इलाके की है. यहां मंगलवार की देर रात चोरों ने सेंधमारी कर एक घर से जेवरात समेत कीमती सामानों की चोरी कर चलते बने. गृहस्वामी बुधवार को घर पहुंचे तो इस उन्हें इसकी जानकारी हुई.
यह भी पढ़ें -पटनासिटी में घर का वेंटिलेटर काटकर 3 लाख की चोरी
फिलहाल, चोरी की इस घटना के बाद पीड़ित की ओर से नजदीकी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना के संबंध में पीड़ित के पिता व मकान मालिक राजेश कुमार ने बताया कि कृष्णमुरारी सपरिवार बर्थडे पार्टी समारोह में शामिल होने के लिए अपने ससुराल गए हुए थे. जिसकी भनक चोरों को लगी और घर में रखे जेवरात समेत कीमती सामानों की चोरी कर चलते बने.