पटना (सिटी):राजधानी पटना में चोरी की घटना लगातार बढ़ रही है. आए दिन चोर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. चोर विशेषकर खाली मकान को निशाना बना रहे हैं और सामान चोरी कर फरार हो जा रहे हैं. ताजा मामला पटना सिटी इलाके की है. जहां चोरी की भीषण वारदात को अंजाम दिया (Lakhs stolen from house in Patna City) गया है. चौक थाना क्षेत्र के चौक शिकारपुर स्थित जगली प्रसाद लेन निवासी आचार्य पंडित तारकेश्वर शास्त्री के घर बीती रात अज्ञात चोरों ने डाका डाल दिया.
ये भी पढ़ें- पटना में बैंक क्लर्क के घर में चोरी, 15 लाख से अधिक के जेवर और सामान उड़ाए
सिटी में घर में भीषण चोरी: चोरों ने घर से सोने के गहने समेत कीमती सामानों की चोरी कर फरार हो गए. पीड़ित की ओर से स्थानीय थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी गई है. गौरतलब है कि पीड़ित अपने पूरे परिवार के साथ जन्मदिन पार्टी में मसौढ़ी के तरेगना स्टेशन के पास अपने ससुराल गए थे.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: घर खाली होने का फायदा अज्ञात चोरों ने उठाया और घर का ताला तोड़कर सोने की कीमती गहना और कीमती सामानों की चोरी कर फरार हो गए. पीड़ित की मानें तो लगभग 6 से 7 लाख की समान की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा की गई है. चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा है.
"शाम में बच्चे और परिवार को लेकर ससुराल गये थे. वहां एक दिन रूके उसके बाद आ गये. ड्यूटी करने के आए तो बच्चों ने बुलाया. तो मैं ससुराल चला गया. अगले दिन आया हूं तो देखा की घर का दरवाजा खुला हुआ था. घर में जो भी सामान रखा हुआ था. सब ले गया. 6 लाख के लगभग में जेवर था. कुछ कैश भी था. सब लेकर चोर फरार हो गया."- आचार्य पंडित तारकेश्वर शास्त्री, पीड़ित