पटना:बिहार के रोहतास जिले में हाल में ही लोहे का 60 फुट लंबा और 500 टन वजनी पुल चोरी हो गया था. इसके बाद पश्चिमी चंपारण के बगहा में करोड़ों रुपए के बिजली तार चुराने वाले गिरोह का खुलासा हुआ. ये चोर करोड़ों रुपए के इलेक्ट्रिक केबल नेपाल ले जाते पकड़े गए. अब बिहार की राजधानी पटना में चोरों की नई कारस्तानी सामने आई है. अब चोरों को भी काजू, बादाम भी पसंद आने लगा है. सुन कर अजीब लगता है लेकिन ये सच है कि चोर अब ड्राइफूट्स के गोदाम पर हाथ साफ करने लगें हैं.
ये भी पढ़ें-ट्रक और क्रेन लेकर चलते थे चोर, बगहा में करोड़ों के बिजली केबल और अन्य सामानों की चोरी.. 4 गिरफ्तार
ताजा मामला पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के दीना आयरन इलाके का है. यहां चोरों ने हरि लक्ष्मी ट्रेडर्स कम्पनी के गोदाम का ताला तोड़कर 15 लाख के ड्राइफूट्स की चोरी (Theft In Dry Fruit Godown In Patna) कर ली. इस दौरान चोरों ने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं डीवीआर मशीन को भी अपने साथ लेते गए. बताया जाता है कि चोर छत के रास्ते गोदाम में घुसे थे.