पटना:छात्र जेडीयू नेता कन्हैया कौशिक की हत्या के आरोपी कुश शर्मा को पटना पुलिस की विशेष टीम ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है. सचिवालय डीएसपी डॉ. राजेश कुमार प्रभाकर ने बताया है कि इस मामले में संलिप्त दो अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुके है. इसके बाद तीसरा और आखिरी मुख्य आरोपी कुश शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
पटना: कन्हैया कौशिक हत्याकांड का मुख्य आरोपित कुश शर्मा गिरफ्तार - patna latest news
पटना पुलिस ने जेडीयू छात्र नेता की हत्या के आरोप में कुश शर्मा को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि कुश के घर कुर्की भी की गई थी. बावजूद इसके वह न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ था.
बता दें कि जेडीयू की छात्र इकाई के नेता कन्हैया कौशिक की होली के मौके पर पोस्टर में नाम नहीं शामिल करने पर कथित रूप से उनके ही एक सहयोगी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. कौशिक छात्र जदयू के प्रवक्ता और एएन कॉलेज छात्र संघ के उपाध्यक्ष रहे थे.
कुर्की के बाद भी न्यायालय में नहीं हुआ था हाजिर
डीएसपी राजेश कुमार प्रभाकर ने बताया कि कुश के घर कुर्की भी की गई थी. बावजूद इसके वह न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ. कुश के ऊपर इनाम रखने के लिए मुख्यालय को डीएसपी के स्तर से पत्र भी लिखा गया था. साथ ही लगातार जांच कर रही टीम के मैन्युअल इंटेलिजेंस और टेक्निकल इंटेलिजेंस के जरिए फॉलो अप करने के बाद आखिरकार कुश गिरफ्तारी संभव हो सकी है.