पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव का परिणाम (Result Kurhani By Election) आ गया है. बीजेपी के उम्मीदवार केदार गुप्ता की जीत हुई है. इसके बाद सिसासी बयानबाजी तेज हो गई है. लोजपा के दोनों गुटों की ओर से बधाइयां दी जा रही है. लोजपा (रामविलास) के प्रवक्ता प्रोफेसर विनीत सिंह ने केदार गुप्ता और बीजेपी को बधाई दी. कहा कि कहीं न कहीं चिराग फैक्टर काम किया है. कुढ़नी विधानसभा के नतीजे ने यह बता दिया कि बिहार में तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार का जनाधार खत्म होता दिख रहा है.
यह भी पढ़ेंःकुढ़नी उपचुनाव में BJP की जीत पर सुशील मोदी उत्साहित, सीएम नीतीश से मांगा इस्तीफा
राष्ट्रीय लोजपा में जश्न का माहौल का माहौलाः रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कुढ़नी में बीजेपी के जीत पर BJP को बधाई दी है. कुढ़नी में केदारगुप्ता की जीत पर रालोजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज पासवान और संसदीय बोर्ड की अध्यक्ष सांसद वीणा देवी ने भी खुशी जतायी. दोनों नेताओं ने बिहार बीजेपी नेतृत्व को बधाई देते हुए कुढ़नी के जनता के प्रति आभार जताया. कहा कि जनता ने BJP का साथ दिया.
"आखिरकार महागठबंधन की हार हो गई. एनडीए से केदार गुप्ता की जीत हुई है. वहां की जनता को धन्यवाद. नीतीश कुमार और तेजस्वी का जनाधार अब बिहार में खत्म हो गया है. जिराग पासवान का फैक्टर चला है."- प्रोफेसर विनीत सिंह, प्रवक्ता, लोजपा (रामविलास)
बीजेपी को 76,653 वोट मिलेःबता दें कि बिहार में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी ने कुढ़नी उपचुनाव में जीत हासिल की है. बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता ने जेडीयू कैंडिडेट मनोज कुशवाहा को 3645 वोट से हरा दिया है. 23 राउंड तक चली मतगणना के बाद बीजेपी को 76,653 वोट मिले, जबकि जेडीयू को 73, 008 मत मिले. आपको बताएं कि 5 दिसंबर को कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए 57.9 प्रतिशत वोट डाले गए थे.