पटनाःआम बजट को लेकर लोगों के साथ-साथ राज्य सरकार को भी केंद्र सरकार से ज्यादा उम्मीदें रहती हैं. शनिवार को पेश होने वाले बजट को लेकर शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि इस बजट से आम लोगों की उम्मीदें ज्यादा हैं, यह बजट बिहार के आम लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा.
'बिहार के हित में होगा बजट'
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट शनिवार को संसद पटल पर रखा जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2020-21 का बजट आज पेश करेंगी. इस बजट पर हर राज्य की नजर है. बजट को लेकर शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि बिहार को इस बजट से ज्यादा उम्मीदें हैं. बजट बिहार के हित में होगा.
ये भी पढ़ेंः RJD नेता का पीएम से सवाल- बजट में बताएं 2014 में किया गए वादे क्यों नहीं पूरे हुए?
'बिहार के प्रति ज्यादा सकारात्मक हैं पीएम'
शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के प्रति ज्यादा सकारात्मक रहते हैं. क्योंकि बिहार एक गरीब और पिछड़ा हुआ राज्य है और इस बजट में बिहार को प्राथमिकता मिलेगी, यही आशा है. बिहार में आम जनता की जो भावना है उसके अनुरूप है केंद्र सरकार बजट पेश करेगी.
'शिक्षा बजट की राशि में बढ़ोतरी हो'
शिक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य को लेकर केंद्र सरकार का रवैया सकारात्मक रहा है. हम चाहते हैं कि इस बार शिक्षा बजट की राशि में बढ़ोतरी हो, यही हमारी आशा है और केंद्र सरकार से अनुरोध करते हैं कि बिहार को ध्यान में रखकर यह बजट पेश किया जाए, ताकि बिहार भी आगे बढ़ सके.