पटना: बीजेपी के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि राहुल गांधी अपने सहयोगियों पर दबाव बनाने के लिए रैली कर रहे हैं. ताकि लोकसभा सीट को लेकर सहयोगियों से बाहर निकल सकें और अधिक से अधिक सीट पर चुनाव लड़ सकें. उन्होंने कहा कि अभी मंदिर-मंदिर घूमने वाले राहुल जल्द ही रहीम बनते भी नजर आएंगे.
कांग्रेस की रैली को लेकर पटना के चौक-चौराहों पर कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी का विभिन्न तरह के पोस्टर लगाए गए हैं. इसपर बीजेपी के मंत्री ने कहा कि पिछले कई राज्यों के विधानसभा चुनावों में राहुल गांधी जनेऊ धारण करके कभी राम तो कभी शिव के मंदिर में माथा टेक कर राजनीति करते आ रहे है, लेकिन बिहार की जनता सब जानती है.