पटनाःकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) महोत्सव देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. जगह-जगह मंदिरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन संध्या का आयोजन किया गया है, जहां श्रद्धालु भक्ति-भाव में लीन हैं. पटना के ऐतिहासिक अखंड वासिनी मंदिर (Akhand Vasini Temple) में भी जागरण महोत्सव का आयोजन किया गया जहां गायिका मीनू पटेल की गीतों पर श्रद्धालु कृष्ण भक्ति में लीन दिखे.
इसे भी पढ़ें-VIDEO: पटना में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, मंदिरों में भव्य तैयारी
पटना के अखंड वासिनी मंदिर पार्क रोड गोलघर स्थित आलोक त्रिपाठी समाजसेवी के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां गायिका मीनू त्रिपाठी ने अपने भक्ति रस के भजनों से श्रद्धालुओं के दिलों पर दस्तक दी. इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और कृष्ण भक्ति का रसपान करते रहे.
मीनू पटेल ने वैसे तो कई भजनें गाईं, लेकिन मुख्य रूप से सत्यम शिव सुंदरम, यशोमती मैया से बोले नंदलाला राधा क्यों गोरी और मैं क्यों काला जैसी गीतों ने समां बांधे रखा. इधर लोदीपुर स्थित साईं मंदिर में भी भजन संध्या का आयोजन किया गया और कृष्ण का झूला लगाया गया. इस कार्यक्रम में भी सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें- गजबे कर रहे तेजस्वी के 'कृष्ण'... पहले पोस्टर में 'अर्जुन' को किया गायब... फिर दूसरे पोस्टर में साथ नजर आया लालू परिवार
बता दें कि कोविड महामारी के कारण महीनों से बंद पड़े मंदिरों के जन्माष्टमी से ठीक पहले पर खुलने से श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला. एक तरफ जहां मंदिरों और ठाकुरबाड़ियों में जन्माष्टमी धूम-धाम से मनाया गया, वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में लोगों ने अपने घरों पर भी जन्माष्टमी मनाया.
जन्माष्टमी की तस्वीरें लोगों को अपनी तरफ खींचती रहीं. पालने में लल्ले को झूला झूलाने से लेकर छोटे-छोटे बच्चों को कृष्ण के रूप में तैयार कर लोग खूब आनंद उठाते रहे.