बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'लालू के राज जानता हूं पार्टी को बताना होगा टिकट काटने का वाजिब कारण' - अली अशरफ फातमी

आरजेडी नेता अली अशरफ फातमी ने दरभंगा सीट को लेकर कहा कि अगर पार्टी उन्हें टिकट नहीं देती है तो इसके लिए नेतृत्व को वाजिब कारण बताना होगा.

लालू यादव (फाइल फोटो)

By

Published : Mar 28, 2019, 10:03 AM IST

पटना: दरभंगा लोकसभा सीट से टिकट कटने की अटकलों को लेकर आरजेडी नेता अली अशरफ फातमी ने बड़ा बयान दिया है. फातमी ने कहा है कि अगर पार्टी उन्हें टिकट नहीं देती है तो इसके लिए नेतृत्व को वाजिब कारण बताना होगा.

आरजेडी नेता अली अशरफ फातमी ने कहा कि 'पिछले तीस सालों से हर अच्छे-बुरे दौर में लालू यादव के साथ रहे हैं. मैं उनके कई राज जानता हूं. मैंने विनम्रतापूर्व अपना संदेश लालू यादव को भेज दिया है. अगर मुझे टिकट नहीं मिल रहा है तो इसका मुझे कारण बताया जाना चाहिए.'

दरभंगा सीट पर फंसा पेंच
बता दें कि फातमी का ये बयान ऐसे वक्त आया है, जब बिहार की प्रतिष्ठित दरभंगा लोकसभा सीट को लेकर महागठबंधन के दो दलों कांग्रेस और आरजेडी के बीच विवाद की स्थिति बन गई है.

दरभंगा सीट से आरजेडी लड़ेगी?
दरभंगा सीट पर आरजेडी अली अशरफ फातमी को लड़ाना चाहती है. जबकि कांग्रेस कीर्ति आजाद को उतारना चाहती है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने साफ कहा है कि दरभंगा सीट छोड़ने का सवाल नहीं है.

हालांकि खबर ये भी है कि दरभंगा सीट से आरजेडी अब्दुल बारी सिद्दीकी को उतार सकती है. आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र ने स्पष्ट कहा कि दरभंगा सीट आरजेडी के हिस्से में है और यहां से अब्दुल बारी सिद्दीकी आरजेडी के उम्मीदवार होंगे.

संवाददाता

कीर्ति आजाद...एक नजर
कीर्ति आजाद के पिता भागवत झा आजाद बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और दरभंगा में कीर्ति आजाद की ससुराल है. इसलिए 1999 और 2004 को छोड़कर वह हमेशा बीजेपी के टिकट पर दरभंगा का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं. लेकिन 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ हुए विवाद के बाद उन्हें बीजेपी से निकाल दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details