बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BSSC इंटर स्तरीय परीक्षा के लिए एक सीट पर 204 उम्मीदवार, जानें कैसे करें हाई कॉम्पिटिशन की तैयारी

BSSC Inter Level Exam: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने द्वितीय इंटरस्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर बड़ी वैकेंसी निकाली गई थी. इसके तहत 12199 पद पर आवेदन दिए गए हैं. टफ कॉम्पिटिशन के लिए अभ्यार्थियों के पास समय भी कम है. इस स्थिति में चलिए जानते हैं की परीक्षा की तैयारी कैसे करें. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 10, 2024, 9:55 AM IST

Updated : Jan 10, 2024, 10:01 AM IST

बिहार एसएससी की ऐसे करें तैयारी

पटना:बिहार कर्मचारी चयन आयोग की द्वितीय इंटर स्तरीय बहाली को लेकर आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. मार्च के महीने में इसके लिए प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित होने की संभावना है. इस बार 12199 सीटों पर आई इस वैकेंसी के लिए 25 लाख से अधिक आवेदन आयोग को प्राप्त हुए हैं. ऐसे में एक सीट के लिए 204 उम्मीदवार इस कॉम्पिटिशन में फाइट कर रहे हैं. वैकेंसी का 5 गुना रिजल्ट जारी किया जाना है.

टफ होगा कॉम्पिटिशन:बता दें कि 41 अभ्यर्थी में एक अभ्यर्थी इसके प्रारंभिक परीक्षा में क्वालीफाई करेंगे. अभ्यर्थियों के मन में यह सवाल है कि कंपटीशन काफी कठिन है क्योंकि एक सीट के लिए 204 दावेदार है. ऐसे में जानते हैं कि परीक्षा के लिए कैसे तैयारी करें. पटना में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले शिक्षक कुमार प्रियांक ने बताया कि "अभ्यर्थियों को यह मन से निकाल देना होगा कि एक सीट के लिए 204 उम्मीदवार हैं और कठिन कंपटीशन है. अभ्यर्थियों काकॉम्पिटिशनखुद से है और इसके लिए उन्हें अपनी तैयारी दुरुस्त करनी होगी."

अभ्यर्थियों को ऐसे करनी चाहिए तैयारी: उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को यह मान कर चलना चाहिए कि अधिक से अधिक 5 लाख ही इसमें सीरियस स्टूडेंट होंगे. कई लोग जो नौकरी पेशा में हैं, उन्होंने भी आवेदन किया हैं. इसके अलावा फोर्थ ग्रेड सरकारी नौकरी वाले और प्लस टू करने के बाद बेरोजगार बैठे युवा ने भी फॉर्म भरा होगा. अभी भी इसमें उन अभ्यार्थियों की संख्या कम है जो दिन-रात प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी में लगे हुए हैं. ऐसे में कितने लोगों ने आवेदन किया है इस बात को मन से निकलकर अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी दुरुस्त करनी चाहिए.

जीके जीएस का होगा पहला सेगमेंट: शिक्षक कुमार प्रियांक ने बताया कि 600 अंकों की यह परीक्षा होगी जिसमें 150 प्रश्न होंगे. हर क्वेश्चन चार अंक का होगा और एक गलत होने पर एक अंक कटेगा. इसे हल करने के लिए दो घंटा 15 मिनट का समय मिलेगा. वहीं 150 प्रश्नों में 50-50 अंक के तीन सेगमेंट से प्रश्न होंगे. पहले सेगमेंट जीके जीएस का होगा जिसमें इतिहास, भूगोल, राजनीतिक शास्त्र, वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य और करंट अफेयर्स से सवाल होंगे.

रीजनिंग को कैसे करें मजबूत: इस परीक्षा के लिए लुसेंट किताब से जीके जीएस के लिए पढ़ना अच्छा रहेगा. दूसरा सेगमेंट जनरल साइंस का है. इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और गणित के सवाल होंगे और यह कक्षा दसवीं के स्टैंडर्ड तक के होंगे. तीसरा सेगमेंट लॉजिकल रीजनिंग का है जिसमें अभ्यार्थियों का मेंटल एबिलिटी का टेस्ट लिया जाएगा. रीजनिंग को मजबूत करने के लिए प्रतिदिन रीजनिंग का एक सेट कंप्लीट करें. इस प्रकार तैयारी होगी तो प्रारंभिक परीक्षा पास करने में कोई दिक्कत नहीं होगी.

पढ़ें-BPSC Interview Preparation: अगर आप BPSC 67th CCE Interview की तैयारी कर रहे हैं तो, इस खबर को जरूर पढ़ें

Last Updated : Jan 10, 2024, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details