पटना: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत से जुड़े मामले की जांच में जुटी बिहार पुलिस की टीम को अब अपने एक तेज तर्रार आईपीएस अफसर का साथ मिलेगा. बिहार पुलिस में 'सिंघम' का दर्जा रखने वाले भारतीय पुलिस सेवा (भापुसे) के अधिकारी विनय तिवारी मुंबई रवाना हो चुके हैं..
बता दें कि बिहार पुलिस की जांच टीम का नेतृत्व करने के लिए पटना सिटी एसपी विनय तिवारी रविवार शाम मुंबई पहुंचे और फिर उन्हें बीएमसी की ओर से क्वारंटीन किया गया, इसको लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इसको लेकर आज पुलिस मुख्यालय में एक अहम बैठक होनेवाली है. जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी.
कौन हैं विनय तिवारी...
उत्तर प्रदेश के ललितपुर निवासी और 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को बहुमुखी प्रतिभा का धनी माना जाता है. साल 2019 में उनको पटना सेंट्रल का नया सिटी एसपी बनाया गया था. इससे पहले वह गोपालगंज में सदर एसडीपीओ पद पर तैनात थे. गोपालगंज में विनय तिवार की छवि 'सिंघम' वाली थी.
हाल ही में विनय तिवारी एक अलग कारण से सुर्खियों मे आए थे. कोरोना महामारी के बीच विनय तिवारी ने एक शानदार कविता लिखी. यह कविता उनके आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो के माध्यम से आज भी मौजूद है.
कोरोना महामारी की त्रासदी पर लिखी कविता
अपनी कविता को वीडियो के माध्यम से साझा करते हुए विनय तिवारी ने लिखा, 'भीषण महामारी से हम सभी व्यथित है. उसी महामारी की त्रासदी और उस पर विजय पाने की एक कल्पना इस काव्य के माध्यम से की है.. आप सभी को शायद इस काव्य से महामारी से लड़ने के लिए कुछ शक्ति मिले और मुझे आपका आशीर्वाद और प्यार मिले.'
वीर रस में लिखी इस कविता का वाचन विनय तिवारी ने एक नदी में नाव में बैठे हुए किया और इसे हिंदी के मशहूर कवि डा. कुमार विश्वास से भी साझा किया.
इरफान खान को दी थी श्रृद्धांजलि
यही नहीं, तिवारी गणित के जानकार हैं और मैथेमैटिक्स एंड प्रींसिपल आफ लाइफ नाम की एक पुस्तक भी लिख रहे हैं. तिवारी नैसर्गिक हैं. हर विषय में उनकी रुची है. अभिनेता इरफान खान के निधन पर तिवारी ने छोटी सी कविता के माध्यम से उन्हें श्रृद्धांजलि दी. यह कविता कुछ यू है:
'जीवन आपसे पहले