बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केके पाठक ने प्रख्यात चिकित्सक डॉ अजय कुमार को भेजा लीगल नोटिस, गहराया विवाद - KK Pathak

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक इन दिनों सुर्खियों में हैं. केके पाठक और डॉ. अजय कुमार के बीच का विवाद गहराता जा रहा है. केके पाठक ने अब डॉ. अजय को लीगल नोटिस भेजा है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 3, 2024, 8:16 PM IST

देखें वीडियो

पटना : बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिवकेके पाठकऔर प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर अजय कुमार के बीच आमने-सामने की लड़ाई छिड़ गई है. दोनों के बीच विवाद गहराता जा रहा है. अब केके पाठक ने डॉ. अजय कुमार को लीगल नोटिस भेजा है और माफी मांगने को कहा है.

गहराता जा रहा विवाद :शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक और चर्चित चिकित्सक डॉ अजय कुमार के बीच का विवाद अब एक अलग स्तर पर जा रहा है. एक तरफ डॉ. अजय कुमार ने एसीएस केके पाठक पर फोन कर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया था. अब केके पाठक ने इस मामले पर अजय कुमार को लीगल नोटिस भेजा है. केके पाठक का आरोप है कि सोशल मीडिया पर कुछ टिप्पणी की थी, जिसे लेकर अपर मुख्य सचिव नाराज हो गए थे और डॉ अजय को भला बुरा कहा था.

डॉ. अजय को केके पाठक ने भेजा लीगल नोटिस : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने मामले को गंभीरता से लिया है और अपने अधिवक्ता के जरिए लीगल नोटिस भेजा है. माफी नहीं मांगने की स्थिति में कार्रवाई की मांग की है. पटना उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश दीक्षित ने कहा है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव सम्मानित पद पर हैं और शिक्षा विभाग में वह बेहतर काम कर रहे हैं.

"केके पाठक ईमानदार छवि के अधिकारी भी माने जाते हैं. इसके बावजूद डॉ. अजय कुमार ने बराबर अंतराल पर केके पाठक के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. मैंने डॉ अजय कुमार को लीगल नोटिस भेजा है. अगर 15 दिनों के अंदर वह माफी मांग लेते हैं तो बात खत्म हो जाएगी. अगर माफी नहीं मांगते हैं तो हम लोग आगे की कार्रवाई के लिए बाध्य होंगे."- नरेश दीक्षित, अधिवक्ता

डॉ अजय ने भी की पलटवार की तैयारी : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव और चर्चित चिकित्सक डॉ अजय के बीच लड़ाई बढ़ती जा रही है. दोनों पीछे हटने को तैयार नहीं है और कानूनी लड़ाई का दौर भी शुरू हो गया है. केके पाठक ने लीगल नोटिस भेजा तो डॉक्टर अजय ने भी पलटवार किया है. बिहार के चर्चित यूरोलॉजिस्ट और आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार ने भी जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर ली है.

केके पाठक पर कॉल कर अभद्रता करने का आरोप : केके पाठक पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने डॉ अजय को मोबाइल फोन पर खरी-खोटी सुनाई और अभद्र टिप्पणी की. इस पर डॉक्टर अजय ने भी अपने तेवर तल्ख कर लिये. डॉक्टर अजय ने कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं और कभी भी हम सरकारी नौकर नहीं रहे हैं. मैं वरिष्ठ नागरिक हूं और समाज में हो रहे अच्छे बुरे चीजों के बारे में अपनी राय रख सकता हूं.

"डॉ अजय ने कहा कि "शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ऐसे व्यक्ति हैं. इससे पूरा महकमा परेशान है. पहले भी जहां-जहां उनकी पोस्टिंग रही है. वहां-वहां इन्होंने बवाल किया है. कई लोगों को इन्होंने चैंबर के अंदर पीटा है और उल्टे मुकदमा कर फंसा दिया. मैं भी लड़ाई के लिए तैयार हूं और पीछे हटने वाला नहीं हूं. आने वाले दिनों में अपने पत्ते खोलूंगा."- डॉ. अजय कुमार

ये भी पढ़ें :'केके पाठक ने फोन पर किया गाली गलौज', बोले डॉक्टर अजय कुमार- 'दर्ज कराएंगे FIR'

ABOUT THE AUTHOR

...view details