पटना : बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिवकेके पाठकऔर प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर अजय कुमार के बीच आमने-सामने की लड़ाई छिड़ गई है. दोनों के बीच विवाद गहराता जा रहा है. अब केके पाठक ने डॉ. अजय कुमार को लीगल नोटिस भेजा है और माफी मांगने को कहा है.
गहराता जा रहा विवाद :शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक और चर्चित चिकित्सक डॉ अजय कुमार के बीच का विवाद अब एक अलग स्तर पर जा रहा है. एक तरफ डॉ. अजय कुमार ने एसीएस केके पाठक पर फोन कर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया था. अब केके पाठक ने इस मामले पर अजय कुमार को लीगल नोटिस भेजा है. केके पाठक का आरोप है कि सोशल मीडिया पर कुछ टिप्पणी की थी, जिसे लेकर अपर मुख्य सचिव नाराज हो गए थे और डॉ अजय को भला बुरा कहा था.
डॉ. अजय को केके पाठक ने भेजा लीगल नोटिस : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने मामले को गंभीरता से लिया है और अपने अधिवक्ता के जरिए लीगल नोटिस भेजा है. माफी नहीं मांगने की स्थिति में कार्रवाई की मांग की है. पटना उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश दीक्षित ने कहा है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव सम्मानित पद पर हैं और शिक्षा विभाग में वह बेहतर काम कर रहे हैं.
"केके पाठक ईमानदार छवि के अधिकारी भी माने जाते हैं. इसके बावजूद डॉ. अजय कुमार ने बराबर अंतराल पर केके पाठक के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. मैंने डॉ अजय कुमार को लीगल नोटिस भेजा है. अगर 15 दिनों के अंदर वह माफी मांग लेते हैं तो बात खत्म हो जाएगी. अगर माफी नहीं मांगते हैं तो हम लोग आगे की कार्रवाई के लिए बाध्य होंगे."- नरेश दीक्षित, अधिवक्ता