बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कृषि कानूनों के खिलाफ किसान सभा का प्रदर्शन, मसौढ़ी में निकाला जुलूस - मसौढ़ी

कृषि कानून के खिलाफ जारी देशव्यापी आंदोलन के तहत मसौढ़ी में भी किसानों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान किसान सभा ने जोर देकर कहा कि जबतक सरकार हमारी मांग नहीं मान लेती, हमारा विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा.

किसान सभा
किसान सभा

By

Published : Dec 3, 2020, 6:54 PM IST

पटना: जिले के मसौढ़ी में किसान सभा ने कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान पूरे शहर में जुलूस निकाला गया. इन लोगों ने केंद्र सरकार से नए कृषि कानूनों को जल्द वापस लेने की मांग की है. इनका आरोप है कि सरकार इस कानून के माध्यम से हमें बर्बाद करने पर तुली है.

कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन
बिहार राज्य किसान सभा ने कृषि सुधार कानून के विरोध में शहर में जुलूस निकाला और पीएम मोदी के खिलाफ प्रदर्शन किया. जुलूस तारेगना रेलवे स्टेशन से लेकर कर्पूरी चौक तक गया. आंदोलनकारियों ने कहा कि यह एक काला कानून है, जो किसानों को बंधुआ मजदूर बनाने में लगी है.

पूंजीपतियों की सरकार
किसान सभा का आरोप है कि केंद्र की सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. वह किसानों की हितैषी नहीं है, सिर्फ और सिर्फ किसानों को दिखावा करके उन्हें बर्बाद करने में जुटी है. देश भर में सभी संस्थानों को किराए पर दिया जा चुका है, अब यह सरकार किराए की सरकार है. नेताओं ने कहा कि जबतक ये सरकार हमारी मांगें नहीं मान लेती, आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details