बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किसानों का 'भारत बंद' आज, क्‍या खुला रहेगा और क्‍या बंद, जानिए सबकुछ

आंदोलनकारी किसान संगठनों ने आज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक 'भारत बंद' का ऐलान किया है. होलिका के दिन सांकेतिक रूप से नए कृषि कानूनों का 'दहन' भी किया जाएगा.

By

Published : Mar 26, 2021, 12:19 AM IST

Updated : Mar 26, 2021, 6:53 AM IST

भारत बंद
भारत बंद

पटना:कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठन शुक्रवार (26 मार्च) को 'भारत बंद' करेंगे. किसान आंदोलन के 120 दिन पूरे होने पर एक बार फिर 'भारत बंद' किया जा रहा है. हजारों की संख्या में किसान दिल्ली की सीमाओं पर खेती कानून के खिलाफ विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस, लेफ्ट समेत कई विपक्षी दल ने बंद का समर्थन किया है. वहीं ट्रेड यूनियन भी समर्थन में है.

भारत बंद के दौरान, देश में क्‍या-क्‍या खुला रहेगा और क्‍या बंद

  • किसान संगठनों का भारत बंद आज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा.
  • रेल और सड़क यातायात को बाधित करने की योजना है.
  • दुकानों और डेयरी जैसी जगहों को बंद रखा जाएगा. सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक सार्वजनिक स्थलों को भी बंद रखा जाएगा.
  • कंपनी या फैक्‍ट्री को बंद नहीं किया जाएगा. वहीं, पेट्रोल पंप, मेडिकल स्‍टोर, जनरल स्‍टोर जैसी जरूरत की जगहें खुली रहेंगी.

ट्रांसपोर्टरों का समर्थन
वहीं, भारत बंद का समर्थन ट्रांसपोर्टरों की ओर से पूर्ण समर्थन मिल रहा है. आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के मैनेजिग कमेटी सदस्य दीदार सिंह एवं जेपी अग्रवाल मुख्य रूप से शामिल हुए. इस दौरान फैसला लिया गया कि इस दिन सारी ट्रांसपोर्ट कंपनियां पूर्ण रूप से बंद रहेंगी.

Last Updated : Mar 26, 2021, 6:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details