पटना:पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद के जीवन पर बनी फिल्म किरकेट का प्रमोशन का कार्यक्रम किया गया. कीर्ति आजाद 1983 विश्व कप जीतने वाले टीम का हिस्सा रहे थे. उनकी यह फिल्म क्रिकेट से जुड़े उनके और बिहार के अन्य खिलाड़ियों के संघर्ष की कहानी है.
पटना: कीर्ति आजाद पर बनी फिल्म किरकेट का हुआ प्रमोशन, बिहार क्रिकेट संघर्षों से जुड़ी कहानी
फिल्म निर्माताओं ने किरकेट को दुनिया भर में 18 अगस्त को रिलीज करने का ऐलान किया है. इस फिल्म में क्रिकेटर से नेता बने कीर्ति तृतीय आजाद की भी अहम भूमिका है. बिहार झारखंड से पूर्व क्रिकेटर और सांसद कीर्ति आजाद के जीवन से जुड़ी है फिल्म किरकेट .
कीर्ति आजाद ने किया अपने फिल्मकिरकिटका प्रमोशन
महेंद्र सिंह धोनी के बाद अब कीर्ति आजाद के जीवन पर बनी फिल्म किरकेट का शनिवार को प्रदेश के मौर्या होटल में प्रमोशन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में कीर्ति आजाद संग फिल्म के सभी कलाकार मौजूद रहे. बिहार झारखंड से पूर्व क्रिकेटर और सांसद कीर्ति आजाद के जीवन पर यह फिल्म बनी है. जिसमें सोनम छाबड़ा, विशाल तिवारी के साथ-साथ कीर्ति आजाद ने भी भूमिका निभाई है.
1983 विश्व कप टीम के हिस्सा थे कीर्ति
लगान, चक दे इंडिया और दंगल जैसी खेल पर आधारित और बेहतर लोकप्रिय फिल्में क्रिकेट के लिए प्रेरणा रही है. इसी के तहत फिल्म निर्माताओं ने एक बार फिर क्रिकेट को दुनिया भर में 18 अगस्त को रिलीज करने का ऐलान किया है. इस फिल्म में क्रिकेटर से नेता बने कीर्ति तृतीय आजाद की भी अहम भूमिका है. जो बिहार के क्रिकेट युवाओं के भविष्य के लिए कैसे लड़े और किस तरह से उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. बता दें कि कीर्ति आजाद 1983 विश्व कप जीतने वाली क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे थे.