पटनाः बिहार के रजधानी पटना में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला युवक का अपहरण (kidnapping Of Youth In Patna) कर लिया गया. हलांकि पुलिस ने कार्रवाई कर 24 घंटे के अंदर युवक को बरामद कर लिया. युवक सुमन कुमार कदमकुआं के एक हॉस्पिटल में गार्ड का काम करता था. पत्रकार नगर थाना क्षेत्र स्थित राजेन्द्र नगर टर्मिनल के पास से कुछ अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. जिसके बाद परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर बरामद कर लिया.
यह भी पढ़ेंःदिल्ली पुलिस ने नालंदा से तीन साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, पतंजलि कंपनी के नाम पर करते थे ठगी
फिरौती मांग कीःअपहरण तब हुआ जब वह मंगलवार की रात साढ़े दस बजे काम खत्म कर घर जा रहा था. राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास अपराधियों ने जबरदस्ती उसे पकड़ कर बाइक पर बिठा लिया. अपहरणकर्ताओं ने सुमन के मोबाइल से घर वालों से फिरौती मांग की तो तो परिजनों ने इसकी शिकायत पत्रकार नगर थाना को की. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर युवक को बरामद कर लिया. मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
लाखो रुपए ऐठ चुका है युवकः दरसल पुलिसिया जांच में यह मामला भी सामने आया कि अपह्रत सुमन नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से लाखो रुपए ऐठ चुका है. अपहरण मामले में गिरफ्तार आरोपितों के बयान पर अपह्रत गार्ड सुमन कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार तीनों युवकों ने आरोप लगाया है कि गार्ड सुमन कुमार कई लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर चुका है.
सरकारी विभागों में नौकरी का झांसाः कई सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये ले रखा था. मामले का खुलासे के बाद थाना के पास कई लोग पहुंच गये, जिसके पैसे बाकी थे. मालूम हो कि बीते बुधवार को पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने गार्ड सुमन का अपहरण के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ेंःसाइबर फ्रॉड : मुंबई के अधिकारी की बहन का पैसा किया पत्नी के अकाउंट में ट्रांसफर, नालंदा से गिरफ्तार
'' युवक की मां ने फोन कर शिकायत की थी कि मेरे बेटे का अपहरण हो गया गया है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को बरामद किया गया. इसी दौरान अपह्रत के द्वारानौकरी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. अपहरण मामले में तीन को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. ''मनोरंजन भारती, थाना प्रभारी, पत्रकार नगर