बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Latest Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव और श्वेता शर्मा का नागिन सॉन्ग हुआ रिलीज, मिनटों में आए लाखों व्यूज - खेसारी लाल यादव का न्यू सॉन्ग नागिन रिलीज

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का न्यू सॉन्ग नागिन रिलीज (Khesari Lal Yadav Nagin Song) हो गया है. जारी होने के कुछ ही मिंटों में इस सॉन्ग को लाखों में व्यूज मिले है. सॉन्ग में श्वेता शर्मा भी अपनी बोल्ड लुक से कहर ढ़ा रही हैं. यहां देखें सॉन्ग का वीडियो...

खेसारी लाल यादव नागिन सॉन्ग
खेसारी लाल यादव नागिन सॉन्ग

By

Published : Mar 23, 2023, 8:47 AM IST

पटना:भोजपुरी इंडस्ट्री में इन दिनों एक से बढ़कर एक दमदार सॉन्ग रिलीज हो रहे हैं. सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपने एक न्यू सॉन्ग से धमाल मचाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. खेसारी लाल यादव और श्वेता शर्मा का नागिन सॉन्ग आज रिलीज हो गया है. इसी के साथ दर्शकों के बीच ये सॉन्ग जमकर जलवे बिखेर रहा है. बीन पर नागिन धुन बजा रहे खेसारी और नागिन बनी श्वेता शर्मा का सॉन्ग सभी को काफी पसंद आ रहा है. यही वजह है कि सॉन्ग के रिलीज होने के कुछ मिंटों में इस पर लाखों व्यूज और 68 हजार से भी ज्यादा लाक्स आ चुके हैं.

पढ़ें-Latest Bhojpuri Song: नेहा राज न्यू सॉन्ग 'गुस्सा में भुस्सा फेंकेलन' हुआ रिलीज, ऋतु की अदाओं ने ढाया कहर

श्वेता शर्मा का दिखा ग्लैमरस लुक:सॉन्ग में खेसारी का लुक काफी कूल लग रहा है. दूसरी ओर को-स्टार श्वेता शर्मा ने अपनी हॉट आदाओं से आग लगा दी है. नागिन की कातिलाना डांस मूव्स देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. ब्लू ड्रेस में नागिन बनी श्वेता कहर ढा रही हैं. सॉन्ग में श्वेता कहती हैं तुम Attitude मेरे Mood को समझ ना पा ते हो, तंग आ चुकी हूँ तुझसे तुम बड़ा सता ते हो, तेरे चक्कर मे ना आउंगी रह लुंगी तेरे बिन, मैं प्या र से बो लता हूँ तु बन जा ती ना गिन. सॉन्ग का म्यूजिक भी काफी अटरैक्टिव है जो हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दे.

सॉन्ग पर बरसा फैंस का प्यार:इस सॉन्ग को खेसारी लाल यादव और खुशी कक्कड़ ने गाया है, जिसे सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. वहीं सॉन्ग के बीच में श्वेता शर्मा ने भी फीट दिया है. इसके लिरिक्स अर्जुन शर्मा ने लिखे हैं, कोरियोग्राफ गीता टम्टा ने किया है. सॉन्ग का दमदार म्यूजिक आर्य शर्मा ने तैयार किया है. इस गाने को आर.निंजा और श्रीकांत ने एडिट किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details