नई दिल्ली/पटना: बिहार में बाढ़ और पटना में जलजमाव को लेकर बीजेपी और जेडीयू में अनबन साफ दिखने लगी है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लगातार राज्य सरकार पर हमलावर हैं. वहीं, जेडीयू के नेता भी पलटवार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे में ये अटकलें तेज हो गई हैं कि जेडीयू और बीजेपी जल्द अलग होंगे.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने एक बयान में नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन के दरवाजे बंद होने की बात कही है. इस पर जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्याग ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी पहले ये जवाब दें कि क्या नीतीश कुमार ने महागठबंधन में जगह के लिए अप्लाई किया है?
'आरजेडी को रिजेक्ट कर चुके हैं नीतीश'
जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि महागठबंधन में शामिल होने के लिए जेडीयू की ओर से कोई आवेदन नहीं किया गया है. 2017 के जुलाई में ही नीतीश कुमार ने लालू यादव, आरजेडी और तेजस्वी यादव को रिजेक्ट कर दिया था. फिलहाल, लालू-तेजस्वी भ्रष्टाचार, बेनामी संपत्ति के मामले में फंसे हुए हैं. सीबीआई के जांच के घेरे में हैं, इसलिए वहां ध्यान दें.
यह भी पढ़ें:विंध्याचल पहुंचे तेजप्रताप, मां विंध्यवासिनी का लिया आशीर्वाद
'पहाड़ की तरह मजबूत है एनडीए'
केसी त्यागी ने यह भी कहा कि बिहार में एनडीए एकजुट है. गठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगामी विधानसभा का चुनाव लड़ेगा. उन्होंने एनडीए की जीत का दावा भी किया. हालांकि, गिरिराज के बयानों पर केसी त्यागी ने कहा कि गिरिराज जिस तरह से बयानबाजी कर रहे हैं, उससे एनडीए समेत पीएम मोदी और नीतीश कुमार की गरिमा खराब हो रही है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को उनकी बयानबाजी पर रोक लगाने की जरूरत है.