पटना:अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने कांग्रेस पार्टी से बिहार विधान परिषद चुनाव में एक सीट की मांग की है. आगामी विधान परिषद चुनाव में 29 पार्षदों के रिक्त स्थान की पूर्ति की जानी है. इसमें विधानसभा को फिर से 9 पार्षदों का चुनाव किया जाना है. विधानसभा के वर्तमान सदस्यों के आधार पर कांग्रेस पार्टी से एक पार्षद का कोटा तय माना जा रहा है.
विधान परिषद चुनाव में कायस्थ समाज का भी हो उम्मीदवार, महासभा की कांग्रेस से मांग - bihar news
कायस्थ महासभा ने कांग्रेस से बिहार विधान परिषद चुनाव में एक सीट की मांग की है. राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि नंदन सहाय ने पटना महानगर के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान सचिव सुजीत कुमार सिन्हा उर्फ दीपू को दावेदार बताया है.
'कांग्रेस में कायस्थ समाज की भूमिका अहम'
कायस्थ समाज ने इसको लेकर एक उम्मीदवार का चयन किया है. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि नंदन सहाय ने पटना महानगर के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान सचिव बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सुजीत कुमार सिन्हा उर्फ दीपू को दावेदार चुना है. वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कायस्थ समाज की अहम भूमिका रही है.
रवि नंदन सहाय ने बताया कि कायस्थ समाज ने शुरू से कांग्रेस पार्टी का काफी साथ दिया है. उन्होंने कहा कि इस समाज के कई लोग मुख्यमंत्री और मंत्री भी रह चुके हैं, जिन्हें सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि पूरा देश जानता है.