बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar AQI: देश के सबसे प्रदूषित शहरों में कटिहार नंबर वन, खतरनाक हुई बिहार की हवा - बिहार न्यूज

बिहार में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता (air pollution increased in Bihar) जा रहा है. ठंड बढ़ने के साथ ही एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में बिहार का कटिहार पहले नंबर पर है. पढ़ें पूरी खबर..

खतरनाक हुई बिहार की हवा
खतरनाक हुई बिहार की हवा

By

Published : Nov 8, 2022, 1:28 PM IST

पटना:देश में वायु प्रदूषण के स्तर (Desh Ka sabse pradushit shahar) में बहुत ज्यादा सुधार होता दिखाई नहीं दे रहा है. लोगों को भी इससे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादाप्रदूषित शहरों में बिहार का कटिहार पहले नंबर पर (katihar most polluted city in country) है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली वायु गुणवत्ता सूचकांक में बहुत खराब एक्यूआई के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है.

ये भी पढ़ें: दमघोंटू प्रदूषण से बचने के लिए करें ये आसान से योगासन, सर्दी से भी होगा बचाव

देश के सबसे प्रदूषित शहरों में कटिहार नंबर वन : केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सोमवार को जारी किए आंकड़ों में 163 अलग अलग शहरों के प्रदूषण के स्तर को मापा है. इसके अनुसार बिहार के कटिहार में 7 नवंबर को 163 भारतीय शहरों में सबसे अधिक एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 360 था. आंकड़ों से पता चलता है कि दूसरे नंबर पर दिल्ली का एक्यूआई 354 रहा. वहीं एनसीआर के नोएडा का 328 और गाजियाबाद का एक्यूआई 304 रहा. बता दें कि इससे पहले 4 नवंबर को कटिहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 402 हो गया था.

खतरनाक हुई बिहार की हवा :इसके अलावा कई और शहरों में प्रदूषण का स्तर बहुत खराबमापा गया. बिहार के बेगूसराय में एक्यूआई 339, हरियाणा के फरीदाबाद में 338, बल्लभगढ़ का 334 रहा. वहीं बिहार के ही सिवान का 331, सोनीपत में 324, ग्वालियर में 312 और गुरुग्राम में एक्यूआई 305 रिकॉर्ड किया गया.

क्या है एयर क्वालिटी इंडेक्सःबता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर माना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details