पटना:मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima 2022) के मौके पर गंगा स्नान है और मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से मां गंगा सारे पाप हरती हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. ऐसे में गंगा स्नान के लिए दूसरे जिलों से पटना आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है और पटना जंक्शन पर ऐसे श्रद्धालुओं का हुजूम (Devotees coming to Patna for sacred bath) नजर आ रहा है. जंक्शन पर कार्तिक पूर्णिमा स्नान (Kartik Purnima Snan In Patna) के लिए रेलवे ने विशेष तैयारी की है. रेल प्रशासन यात्रियों के सुरक्षित प्रवेश व निकास के साथ साथ भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष रणनीति बनायी है.
ये भी पढ़ें: Kartik Purnima 2022 : 5 लाख श्रद्धालु लगाएंगे डुबकी, गंगा घाटों पर रहेगी खुफिया नजर
भीड़ के लिए रेलवे चार रैक रखेगा सुरक्षित : कार्तिक पूर्णिमा के दिन पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने की स्थिति में ट्रेन की चार रैक सुरक्षित रखी जाएगी. जरूरत पड़ने पर ट्रेन की रैक को तुरंत भीड़भाड़ वाले रूट पर चलाया जा सकेगा. वहीं, जंक्शन के चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. इस बीच, गया, सासाराम, राजगीर जैसे जगहों से गंगा स्नान के लिए श्रद्धालु पटना पहुंचने लगे हैं. ऐसे में पटना जंक्शन पर उतरते ही श्रद्धालु सीधे पटना के बांस घाट और दीघा घाट जाने के लिए निकल कर रहे हैं.
श्रद्धालुओं ने बताया कि कई वर्षों से वह गंगा स्नान के मौके पर पटना आते हैं और रात भर गंगा नदी किनारे आरती देखते हैं. पूजा अर्चना करते हैं और फिर सुबह होते ही गंगा स्नान करके पूजा पाठ कर घर लौट जाते हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ के वजह से पटना जंक्शन के पास मेला जैसी स्थिति बन गई है. इसके अलावा गंगा घाट तक सड़क से जाने के रास्ते में लाइटिंग की जिला प्रशासन ने अच्छी व्यवस्था की है, ताकि लोग सहूलियत से घाट तक पहुंच सके.