पटना:करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना गुरुवार को पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा "जिस तरह की घटना हमारे समाज के लोगों के साथ मधुबनी के महमदपुरमें हुई है वैसी घटना पाकिस्तान में भी नहीं होती. यह हत्याकांडनहीं नरसंहार है. सरकार को यह घटना छोटी लग रही है."
यह भी पढ़ें- मधुबनी नरसंहार को लेकर क्षत्रिय समाज ने CM का फूंका पुतला, प्रशासन पर उदासीनता का आरोप
पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने आया हूं
महिपाल सिंह ने कहा "एक फौजी की हत्या हुई है. ऐसे परिवार के लोगों की हत्या हुई है जो देश के लिए जान न्योछावर करते हैं. शुक्रवार को मैं पीड़ित परिवार से मिलने मधुबनी जाऊंगा. पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए. करणी सेना इसके लिए काम करेगी. लोग पूछते हैं कि हम बिहार क्यों आए हैं? अरे हमारे समाज के लोगों का कत्लेआम किया गया है और हम चुप बैठेंगे? हम पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने बिहार आए हैं."