पटना: सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने स्वयं पर देशद्रोह का मुकदमा चलाए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी है. कन्हैया कुमार ने दिल्ली सरकार को सेडिशन केस की परमिशन देने के लिए धन्यवाद कहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये ऐसे मौके पर दिया गया, जिसे सभी को समझ में आ जाए.
कन्हैया कुमार ने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए ये मुकदमा चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी को मालूम है बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. मेरी पटना में धुंआधार जनसभा हुई. इसके चलते ये षड्यंत्र रचा गया है. उन्होंने कहा मैंने देश के खिलाफ कभी कोई गलत नारेबाजी नहीं की है. उन्होंने स्पीडी ट्रायल चलाने की मांग की.
कन्हैया कुमार, पूर्व छात्र संघ नेता, जेएनयू कन्हैया ने अपने ट्वीट में लिखा कि "दिल्ली सरकार को सेडिशन केस की परमिशन देने के लिए धन्यवाद. दिल्ली पुलिस और सरकारी वकीलों से आग्रह है कि इस केस को अब गंभीरता से लिया जाए, फॉस्ट ट्रैक कोर्ट में स्पीडी ट्रायल हो और टीवी वाली 'आपकी अदालत' की जगह कानून की अदालत में न्याय सुनिश्चित किया जाए. सत्यमेव जयते."
कन्हैया का ट्वीट
इस ट्वीट के बाद सीपीआई नेता और जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया ने एक और ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि "सेडिशन केस में फास्ट ट्रैक कोर्ट और त्वरित कार्रवाई की जरुरत इसलिए है ताकि देश को पता चल सके कि कैसे सेडिशन कानून का दुरूपयोग इस पूरे मामले में राजनीतिक लाभ और लोगों को उनके बुनियादी मसलों से भटकाने के लिए किया गया है."
कन्हैया पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज
बता दें कि दिल्ली सरकार ने जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ दिल्ली सरकार ने कन्हैया कुमार पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है.