बिहार

bihar

ETV Bharat / state

27 फरवरी की सभा में शामिल होने के लिए कन्हैया ने तेजस्वी को भेजा न्यौता - गांधी मैदान

कन्हैया कुमार पटना के गांधी मैदान में 27 फरवरी को सीएए के विरोध में विशाल सभा करने जा रहे हैं. इसमें विरोधी मोर्चा के सदस्यों ने तेजस्वी यादव को न्योता दिया है.

कन्हैया कुमार
कन्हैया कुमार

By

Published : Feb 18, 2020, 5:54 PM IST

पटना: सीपीआई नेता कन्हैया कुमार लगातार नागरिकता संशोधन कानून, एनपीआर और एनआरसी के विरोध में सभा कर रहे हैं. 27 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में कन्हैया एक विशाल सभा का आयोजन करने जा रहे हैं. जिसमें वाम दल के कई नेता शामिल होंगे. हालांकि, इस सभा में अन्य राजनीतिक दलों को जोड़ने की कवायद भी चल रही है. लेकिन विशेषकर तेजस्वी यादव और कन्हैया कुमार को एक मंच पर लाने की कोशिश चल रही है.

RJD के प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकात
विरोधी संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने मंगलवार को आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मुलाकात की. सीएए, एनआरसी और एनपीआर विरोधी मोर्चा की सदस्य चंद्रकांता ने कहा कि इस सभा में आरजेडी के नेता भी शामिल हों, इसके लिए हमने जगदानंद सिंह को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि वे पार्टी में इस बात को रखेंगे और उसके बाद जवाब देंगे.

पटना से अमित वर्मा की रिपोर्ट

ये लोग भी होंगे शामिल
इस सभा में मुख्य वक्ता कौन-कौन होंगे, इसका जवाब कैमरे के सामने नहीं दिया. लेकिन सूत्रों के मुताबिक 27 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में होने वाली इस सभा में कन्हैया, आईसी घोष, अभिनव सिंहा, स्वरा भास्कर और सुशांत सिंह शामिल हो सकते हैं. इनके अलावा उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी ने भी इस सभा में शामिल होने की बात कही है.

सीपीआई से दूर रहे हैं तेजस्वी
जानकारी के मुताबिक मोर्चा के सदस्यों को आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष की प्रतिक्रिया से यह अंदाजा हो गया कि आरजेडी या तेजस्वी यादव इस सभा का हिस्सा नहीं होंगे. बता दें कि तेजस्वी यादव किसी भी ऐसी सभा से लगातार बचते रहे हैं जिसमें सीपीआई नेता कन्हैया शामिल रहे हों. ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि 27 फरवरी को भी तेजस्वी यादव गांधी मैदान में होने वाली सभा में शामिल नहीं होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details