पटना: पीएमसीएच के शिशु विभाग में कंगारू मदर केयर को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जा रहा है. इसे मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि इस व्यवस्था को राज्य के सभी अस्पताल अपनाएं. मदर केयर की आवश्यक सुविधाओं का जाएजा लेने के लिए डॉक्टरों और नर्सों की विशेष टीम हैदराबाद के कंगारू मदर सेंटर गई हुई है. वहां की सुविधाओं को पीएमसीएच में बहाल किया जाएगा.
क्या है कंगारू मदर केयर?
राज्य के उन सभी अस्पतालों में कंगारू मदर केयर की सुविधा है, जहां एसएनसीयू और एनआईसीयू की व्यवस्था है. अमूमन इसमें एक विशेष तरह की तकनीक होती है. इस तकनीक में शिशु के पैरेंट्स अपने नवजात बच्चे को कुछ समय के लिए अपने अंग से चिपकाकर रखते हैं, ठीक वैसे ही जैसे कंगारु अपने शिशु को अपने करीब रखता है और अपने बच्चे को गर्माहट देता है. यह खास कर समय से पहले जन्म लेने वाले बच्चों के साथ किया जाता है.