पटना:नवरात्र मेंनौ दिन तक मां दुर्गा की उपासना के बाद उपासक दसवें दिन गंगा में कलश विसर्जन कर नवरात्र पर्व को सफल बनाया. इस दौरान गंगा किनारे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा से सुख-शांति की कामना की.
शारदीय नवरात्र के दसवें दिन गंगा में विसर्जित किया गया कलश - दुर्गा मां की उपसना
नवरात्र के दसवें दिन यानी विजयादशमी के दिन सुबह 3 बजे से ही गंगा में कलश विसर्जन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. इस दौरान श्रद्धालुओं ने कोरोना जैसी महामारी के खत्मे के लिए प्रार्थना की.
नम आंखों से किया गया कलश विसर्जन
नवरात्र के दसवें दिन यानी विजयादशमी के दिन सुबह 3 बजे से ही गंगा में कलश विसर्जन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. श्रद्धालु नम आंखों से कलश को विदाई देते हुए मां दुर्गा से देश-दुनिया-परिवार-समाज में शांति-सदभाव-समृद्धि बनाए रखने के लिए प्रार्थना की.
वातावरण रहा भक्तिमय
कोरोना जैसे महामारी को भी श्रद्धालु ने मां दुर्गे से खत्म करने की कामना किया. गौरतलब है कि नौ दिनों तक चलने वाला मां दुर्गा की पूजा भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हुआ. जय माता दी कि गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया.