बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शाह को मिला ज्योतिरादित्य सिंधिया का साथ, J&K पुनर्गठन विधेयक का किया समर्थन - News

जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल संसद से पास हो गया है. आज लोकसभा ने इस बिल को मंजूरी दी. बिल के पक्ष में 370 और विपक्ष में 70 वोट पड़े. इस बिल को राज्यसभा ने सोमवार को मंजूरी दी थी.

Jyotiraditya Scindia backs Modi govt decision on Article 370 and J&K bifurcation

By

Published : Aug 6, 2019, 8:09 PM IST

पटना/नई दिल्ली:कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोदी सरकार की ओर से लाए गए बिल का समर्थन किया है. उन्होंने जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को देशहित में बताया है. कांग्रेस नेता के इस समर्थन से पार्टी के अंदर सियासत तेज हो गई है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वह भारतीय संघ में जम्मू और कश्मीर और लद्दाख का पूर्ण विलय करने का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए संवैधानिक प्रक्रिया को पालन किया जाता तो ज्यादा अच्छा होता. पहले सभी से राय लेने के बाद विधेयक को लाया जाता.

पूर्व सांसद सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि , 'मैं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के भारतीय संघ में पूर्ण विलय के कदम का समर्थन करता हूं. अच्छा होता यदि संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा किया गया होता, तब कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता था। तब भी यह हमारे देश के हित में है और मैं इसका समर्थन करता हूं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details