पटनाः पीएमसीएच में एक बार फिर से जूनियर डॉक्टर हल्ला बोल की तैयारी में है. इस बार ये डॉक्टर्स पटना एम्स के छात्रों कीकाउंसलिंग को लेकर विरोध कररहे हैं. ये लोग पटना एम्स के छात्रों कापीएमसीएच में दाखिले को लेकरनाराजहैं.
दरअसल, इन दिनों पीजी कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है,जिसमें पटना एम्स के छात्रों की भीकाउंसलिंग पीएमसीएच में चल रही है. जिसकायहां केजूनियर डॉक्टर विरोध कररहे हैं. सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दे दी है.
एम्स के छात्रों की हो रही है काउंसलिंग
बताया जाता है कि पीजी कोर्स में नामांकन की काउंसलिंग को लेकर पटना एम्स के कई छात्रभी अपनीकॉसलिंग कराने में लगे हैं. जिसको लेकर पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने इसका कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने साफ कहा है कि अगर ऐसा होता है, तो जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर जाएंगे.
पीएमसीएच में पहुंचे छात्र क्या हैडॉक्टर्स की मांग
डॉक्टर्स का कहना है किपीएमसीएच के छात्रों को भी पटना एम्स में सीट आवंटन कीजाए. ताकि पीएमसीएच के छात्र भी वहांअपना नामांकन करा सकें. बहरहाल, अब देखना यह है कि पीएमसीएच प्रशासन जीडीए के विरोध को किस रूप में लेता है और उसका अगला कदम क्या होता है.