बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के कारण दानापुर कोर्ट में 25 मई तक न्यायिक कार्य स्थगित - दानापुर कोर्ट न्यूज

कोरोना की रोकथाम को लेकर बिहार में 25 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. जिसके कारण अब 25 मई तक कोर्ट में न्यायिक कार्य को स्थगित कर दिया गया है.

पटना
पटना

By

Published : May 17, 2021, 10:08 AM IST

पटना: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउनका विस्तार आगामी 25 मई तक किया गया है. इसके कारण अब 25 मई तक कोर्ट के न्यायिक कार्यों को 25 मई तक के लिए स्थागित किया गया है.

ये भी पढ़ें :पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भाई सहित 65 पर FIR, कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन का आरोप

17 से 25 मई तक न्यायिक कार्य स्थागित
जिला व सत्र न्यायाधीश पटना के निर्देश पर 17 मई से 25 मई तक कोर्ट में न्यायिक कार्य स्थागित रहेंगे. अधिवक्ता संघ के महासचिव अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जिला व सत्र न्यायाधीश के निर्देश के आलोक में 17 मई से 25 मई तक न्यायिक कार्य स्थागित रहेंगे.

अधिवक्ताओं को दी गयी सूचना
अधिवक्ता संघ के महासचिव अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को लेकर सरकार ने लॉकडाउन का विस्तार किया गया है. सभी अधिवक्ताओं को न्यायिक कार्य स्थगित होने की सूचना दी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details