पटना : बिहार में सीएम नीतीश कुमार की सरकार की ओर से कैबिनेट में सोमवार को खेल विभागबनाने की स्वीकृति दी गई थी. बिहार में जितने भी खेल संस्थान और खेल संघ हैं. सबको खेल विभाग के अंतर्गत करने का बड़ा फैसला लिया गया है. दरअसल, कला संस्कृति एवं युवा विभाग से खेल को हटाकर अलग से एक खेल विभाग बनाया गया है. इसके साथ ही अब बिहार में 44 के स्थान पर कुल 45 विभाग हो गए हैं.
जितेंद्र कुमार राय बने खेल विभाग के पहले मंत्री : एक नया विभाग बनने के बाद इसकी जिम्मेदारी की भी बारी सामने आई. ऐसे में आज खेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार मंत्री जितेंद्र कुमार राय को दे दिया गया है. सीएम नीतीश कुमार की अनुशंसा पर राज्यपाल ने इस पर सहमति दे दी है और इससे संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. मालूम हो कि जितेंद्र कुमार राय के पास ही कला संस्कृति एवं युवा विभाग भी है. इसके साथ ही अब जितेंद्र कुमार राय बिहार के खेल विभाग के पहले मंत्री भी हो गए हैं.